लखनऊः प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कोरोना से लोगों का बुरा हाल हो गया है. ना जाने कितने लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं, वहीं तमाम लोग इलाज के अभाव में जूझ रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार को चुनावी बैठकों से फुर्सत नहीं है. सरकार सिर्फ अपना एजेंडा सेट करने में लगी है. लोगों की तो फिक्र ही नहीं है. क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री सिर्फ चुनावी बैठकों के लिए ही बने हैं? यह सवाल कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने मंगलवार को खड़े किए. उन्होंने भाजपा नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए.
बीजेपी के नेता सिर्फ बैठकों के लिए ही बने हैं: अंशू अवस्थी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी और भाजपा के अधिकारियों को केवल चुनाव की चिंता है, जनता की नहीं.
लखनऊः
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित और ब्राह्मणों को निशाना बनाकर इस सरकार ने अत्याचार किया. उन पर अत्याचार करने वाले लोगों को संरक्षण देने का काम किया. उत्तर प्रदेश का जनमानस 2022 में कांग्रेस के नेतृत्व में परिवर्तन का मन बना चुका है.