लखनऊ: उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रियंका गांधी वाड्रा ने जो राजनीतिक बढ़त हासिल की है, उसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला भी बढ़ा दिया है. कांग्रेस अब सीधे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमला बोल रही है और आरोप लगा रही हैं कि महिला सम्मान की रक्षा के लिए सपा-बसपा केवल फोटो खिंचवाने की राजनीति कर रहे हैं.
कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडे ने बताया कि प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने के साथ ही कांग्रेस को जिस तरह से लगातार सरकार विरोधी राजनीति में बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. उसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह आसमान पर पहुंचा दिया है. सोनभद्र में ऊंभा गोलीकांड और शाहजहांपुर का चिन्मयानंद केस हो या मैनपुरी का नवोदय बालिका हत्याकांड सभी में कांग्रेस यह साबित करने में कामयाब रही है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ अगर कोई मजबूत विपक्ष है तो वह कांग्रेस ही है.
प्रियंका गांधी के इशारे पर कांग्रेस ने इन सभी मामलों में मुखर विरोध किया. सोनभद्र और शाहजहांपुर में प्रियंका गांधी पहुंची, मैनपुरी कांड के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीधे पत्र लिखा और जब उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जलाया गया तो अचानक वह 7 दिसंबर को सीधे पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने उन्नाव पहुंच गई.
मायावती ने दिया ज्ञापन
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि उनके इस राजनीतिक मूव का असर भी देखने को मिला, जब बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती राजभवन में राज्यपाल से मिलने पहुंचे और उन्हें महिला सुरक्षा मामले में एक ज्ञापन भी सौंपा उत्तर प्रदेश की राजनीति में यह पहला मौका है, जब मायावती किसी मामले में ज्ञापन देने के लिए खुद राज भवन पहुंची हैं.