पंचकूला:रणदीप सुरजेवाला और उनके चचेरे भाई सुदीप सुरजेवाला को किसी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को यूपी का गैंगस्टर बताया है. वहीं रणदीप सुरजेवाला ने पंचकूला के सेक्टर-5 पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार, रणदीप सुरजेवाला के पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित आवास के लैंडलाइन नंबर पर एक व्यक्ति ने एक ही दिन में अलग-अलग समय पर तीन बार कॉल करके जान से मारने की धमकी दी.
रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी शिकायत में बताया गया है कि कॉल करने वाले ने खुद को यूपी का गैंगस्टर बताया है. वहीं शिकायत मिलने पर सेक्टर-5 थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक मोबाइल नंबर से रणदीप सुरजेवाला को धमकी भरा फोन किया हैं, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़िए:जब होनी थी सबसे ज्यादा कमाई तभी हो गया लॉकडाउन, टैक्सी ड्राइवर कैसे भरेंगे किश्त?
थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि रणदीप सुरजेवाला की ओर से दी गई शिकायत में पुरानी धमकियों का भी जिक्र किया गया है. वहीं अब पुलिस उस मोबाइल नंबर की जांच में जुटी है जिससे सुरजेवाला को कॉल किया गया था.