उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस बोली: हैदराबाद में हुआ इंसाफ, आरोपियों को कब तक बचाएगी यूपी सरकार ? - congress reaction on hyderabad encounter

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हैदराबाद पुलिस मुठभेड़ मामले में कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव त्यागी ने कहा कि ये जन दबाव का परिणाम है. साथ ही सरकार पर आरोप लगाया है की सरकार अपराधियों का संरक्षण कर रही है.

ETV Bharat
हैदराबाद में पुलिस मुठभेड़ पर बोले राजीव त्यागी

By

Published : Dec 6, 2019, 3:11 PM IST

लखनऊ: हैदराबाद में दुष्कर्म आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है. इसी पर अपनी प्रतिक्रिया पर कांग्रेस ने कहा कि देश के लोग महिला सम्मान के लिए उठ खड़े हुए हैं. ऐसे में कानून को हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई होनी जरूरी है. कांग्रेस ने यह सवाल भी उठाया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार आखिर कब तक दुष्कर्म के आरोपियों को बचाती रहेगी.

हैदराबाद में पुलिस मुठभेड़ पर बोलेकांग्रेश प्रदेश मीडिया प्रभारी.
हैदराबाद में पुलिस मुठभेड़ पर बोले राजीव त्यागी
कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव त्यागी ने कहा कि हैदराबाद में पुलिस ने जो कार्रवाई की है वह जन दबाव का परिणाम है. देश भी यह चाहता है कि महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के साथ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार दुष्कर्म जैसे घृणित अपराध में लिप्त लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं. उन्नाव का रेप कांड हो या शाहजहांपुर में चिन्मयानंद से जुड़ा मामला हो सभी मामलों में उत्तर प्रदेश की पुलिस और सरकार अपराधियों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है.

सरकार दे रही है अपराधियों काे संरक्षण
मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में भी पुलिस और सरकार ने आंखें बंद कर रखी थीं. उन्नाव में जिस तरह दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. वह सब बताता है कि अपराधियों को उत्तर प्रदेश की सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. यही वजह है कि कोई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अपराध करने से घबरा नहीं रहा है. योगी सरकार से सवाल है कि वह आखिर महिलाओं के रक्षा और सम्मान के लिए कब कानून का पालन कराएगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: मेयर की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी बैठक, पुनरीक्षित बजट में 59 करोड़ की बढ़ोतरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details