UP में संगठन को विस्तार देगी कांग्रेस, कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा कद
कांग्रेस यूपी में संगठन को विस्तार देने की तैयारी में है. कांग्रेस विधानसभा चुनावों के पहले यूपी में अपनी जमीन पर अपनी कद मजबूत करने के इरादे से कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेदारी दिए जाने पर विचार कर रही है. वर्तमान में यूपी कांग्रेस में जितने पदाधिकारी हैं उनसे पूरा उत्तर प्रदेश कवर नहीं हो पा रहा है. लिहाजा, चुनाव मोड में जाने को तैयार पार्टी कई कार्यकर्ताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष, महासचिव के साथ ही सचिव की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रही है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ही पार्टियां अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुट गई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी भी अपने संगठन का विस्तार कर रही है. पहले जहां पार्टी संगठन में पदाधिकारियों की संख्या कम रखने का तर्क दे रही थी, वहीं अब पदाधिकारी बढ़ाए जाने की तैयारी है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जब यूपी की कमान संभाली थी तो उन्होंने संगठन छोटा रखने की बात कही थी, लेकिन अब इस पर मंथन चल रहा है. पार्टी यूपी के 75 जिलों को कवर करना चाह रही है, इसके इसके लिए अब कार्यकर्ताओं को संगठन में पद दिया जाएगा. कांग्रेस शीर्ष पदाधिकारियों का मानना है कि जब पार्टी में पदाधिकारियों संख्या बढ़ेगी तो बूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी की पहुंच होगी.