उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने एकेटीयू परीक्षाओं पर उठाए सवाल - लखनऊ की खबरें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने एकेटीयू परीक्षाओं पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना काल में सभी बैठक वर्चुअल हो रही हैं, तो परीक्षा को ऑनलाइन क्यों नहीं कराया जा रहा है.

etv bharat
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह.

By

Published : Aug 24, 2020, 1:48 AM IST

लखनऊ:कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कोरोना काल में अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग की है. कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि कोरोना काल में जब सीएम से लेकर प्रदेश के आलाधिकारी वर्चुअल बैठक कर रहे हैं, तो परीक्षाएं ऑनलाइन क्यों नहीं कराई जा रही हैं.

दरअसल, एकेटीयू ने अंतिम वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस संबंध में कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते एक घंटे के अंतराल में दो घंटे समय अवधि की तीन विषयों की परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है, जो उचित नहीं है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में 9 अगस्त को कराई गई बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उठाई गई. इसका कई जिलों से फोटो और वीडियो वायरल हुआ है. कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि एकेटीयू को विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए ऑनलाइन समेत परीक्षा के दूसरे विकल्पों पर विचार करना चाहिए.

दीपक सिंह ने कहा कि परीक्षा की घोषणा करने के पहले इस पर विचार नहीं किया गया कि हॉस्टल में रहने वाले हजारों छात्र-छात्राएं 500 से 1000 किलोमीटर की दूरी से परीक्षा देने कैसे आएंगे. परीक्षा भले ही एक दिन की ही हो लेकिन विद्यार्थियों को दो दिन पहले पहुंचना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details