लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया ने भाजपा सरकार पर राशन वितरण में हेराफेरी का आरोप लगाया है. उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गरीबों को मुफ्त राशन बांटने के मामले में प्रदेश में हेराफेरी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि बीते माह राशन वितरण के दौरान प्रदेश के हजारों कोटेदारों ने एक-एक दिन में 300-300 कार्डधारकों को राशन बांट दिया लेकिन इस सरकार को कानों-कान खबर तक नहीं हुई. गरीबों के राशन की बंदरबांट भाजपा ने अपने लोगों के बीच ही की है.
पीएल पुनिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार ने व्यवस्था ध्वस्त करने का काम किया है. प्रदेश में भाजपा सरकार की नाक के नीचे से 6 हजार से अधिक कोटेदारों ने एक दिन में 300-300 से अधिक कार्डधारकों को राशन बांटा. इसके साथ ही प्रदेश में कई जगहों से लगातार घटतौली/हेराफेरी की ख़बरें आ रहीं हैं. इसके बावजूद सरकार की बेहोशी नहीं टूटी है. प्रदेश में गरीबों को राशन देने के नाम पर मजाक चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः आखिर क्यों फूट-फूटकर रोए बसपा नेता अरशद राणा, ये दी चेतावनी...