उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कफन पर टैक्स लगाकर सरकार कर रही लोगों पर अत्याचार: प्रमोद तिवारी - लखनऊ न्यूज

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने एक बार फिर से प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी को निर्दयी सरकार कहते हुए, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यह सरकार कफन पर भी टैक्स वसूल रही है, इससे ज्यादा अत्याचार क्या हो सकता है.

प्रमोद तिवारी
प्रमोद तिवारी

By

Published : May 31, 2021, 3:18 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार कफन पर टैक्स ले रही है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि महामारी के समय में सरकार को थोड़े दिनों के लिए टैक्स को स्थगित कर देना चाहिए, लेकिन यह सरकार इतनी निर्दयी है कि वह ऐसे समय में भी इस पर विचार नहीं कर रही है.

'तीन माह तक टैक्स में छूट देना चाहिए'

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये बड़ी निर्दयी सरकार है. शर्म आ रही है मुझे, आज उस बात की आलोचना करते हुए कि कफन पर भी यह सरकार जीएसटी का पैसा लेकर अपना खजाना भर रही है. ऑक्सीजन.. जिसके लिए तिल-तिल कर लोग मरे, उस पर 12% टैक्स लग रहा है. ऑक्सीजन कन्संट्रेटर जिससे मरीज बचाया जा सकता... उस पर 12% टैक्स लगाया है. कहते हैं हाथ धोते रहिए- उस सैनिटाइजर पर 18% टैक्स, दवाइयों पर 12% टैक्स, क्या हो गया है इस सरकार को ? क्या तीन महीने के लिए कोरोनावायरस से संबंधित जो भी दवाइयां, इंजेक्शन या सैनिटाइजर, ऑक्सीजन और कफन है उस पर तो कम से कम यह सरकार टैक्स लगाने से रुक जाती.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मोहमाया और जीवन बचाने के प्रति भावना ही नहीं है. दो से ढाई महीने से सरकार ने कर्फ्यू लगा रखा है. लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, मर जा रहे हैं. उनके कफन की चोरी हो रही है. कफन पर टैक्स लगाया जा रहा है. दो से तीन महीने कर न लगता तो क्या बिगड़ जाता इस सरकार का ? मैंने इससे निर्दयी सरकार इससे पहले कभी नहीं देखी.

इसे भी पढ़ें-कोविड मरीज की मौत के बाद थमाया 19 लाख का बिल, शव देने से किया मना

सरकार को लगातार घेर रहे प्रमोद तिवारी

बता दें कि प्रमोद तिवारी लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार पर हमलावर हैं. अब तक कई बार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर अपने बयानों के जरिए हमलावर हो चुके हैं. इस बार उन्होंने विभिन्न वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स पर सरकार को घेरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details