उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी अपने समर्थक से बोले- पुलिस की ऐसी की तैसी, वीडियो वायरल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी पर पुलिस पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी पुलिस के लिए अमर्यादित टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं.

प्रमोद तिवारी
प्रमोद तिवारी

By

Published : Oct 24, 2021, 8:03 PM IST

लखनऊ : दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं को कानून के दायरे में रहकर बयानबाजी करने की सीख देने वाले नेता, जब अपने राजनीतिक फायदे की बात आती है तो कानून को कुछ भी नहीं समझते. किसी भी तरह के अपशब्द कहने में जरा सी भी नहीं हिचकते. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने आगे कानून को कुछ भी नहीं समझ रहे हैं. वीडियो में प्रमोद तिवारी 'पुलिस की ऐसी की तैसी' बोलते नजर आ रहे हैं. हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वे किसी परिवार में गए हुए हैं. जहां पर वह किसी को सांत्वना दे रहे हैं. कह रहे हैं कि "पुलिस की ऐसी की तैसी". हम आ गए हैं, सब देख लिया जाएगा. ये वीडियो हर प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है. वरिष्ठ नेता की इस तरह की बयानबाजी भी लोगों में चर्चा का विषय बन रही है. लोगों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार को, उनके नेताओं को कानून की अनदेखी करने पर घेरते रहे हैं. कानून का दुरुपयोग करने की बात कहते रहे हैं. कानून को कुछ न समझने की बयानबाजी करते हैं, लेकिन उसी कांग्रेस पार्टी के नेता कानून के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

प्रमोद तिवारी के अमर्यादित बोल

वायरल वीडियो किस जगह का है, यह साफ नहीं हो सका है, लेकिन वीडियो में अपने किसी समर्थक के साथ वार्ता में पूर्व राज्यसभा सदस्य के मुंह से निकल रहा है कि -पुलिस-वुलिस की ऐसी की तैसी, जो खिलाफ हैं, वो जब उनसे परसों बात करेंगे तो आप खुद ही कहोगे कि कुछ हो गया है. इस बात को वह दो बार बोल रहे हैं.



हाल ही में एक और वीडियो हुआ था वायरल

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का कुछ दिनों पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रतापगढ़ में उनके समर्थक उनकी मौजूदगी में एक नेता के साथ मारपीट कर रहे थे. वह नेता भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगम लाल गुप्ता बताए जा रहे थे. इस घटना को लेकर प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी व कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा पर एफआईआर भी दर्ज हुई है.

इसे भी पढे़ं-दो और राजनीतिक दलों का समाजवादी पार्टी में विलय, अखिलेश को सीएम बनाने का लिया संकल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details