लखनऊ: UPTET Paper Leak मामले में योगी सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है. मामले में सभी विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने में लगे हैं. तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके चलते रविवार की शाम यूपी कांग्रेस मीडिया के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भी प्रतिक्रिया दी.
कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में करीब 17वीं बार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. रोजगार के नाम पर मुख्यमंत्री योगी होर्डिंग व बैनर लगाकर झूठा प्रोपोगेंडा फैलाते रहे. आज फिर यूपी टीईटी का पेपर आउट हो गया.
गौरतलब है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET - Teacher Eligibility Test) टीईटी पेपर लीक मामले पर कांग्रेस की तरफ से कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस की गई. इस दौरान कांग्रेस मीडिया के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने योगी सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार को नौजवान विरोधी बताया. कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 लाख नौकरियों के वादा किया था लेकिन सरकार आज तक कोई भी भर्ती परीक्षा बिना पेपर लीक सकुशल संपन्न नही करा पाई.
यही कारण है कि भाजपा सरकार होर्डिगों में 4.5 लाख नौकरियां देने का दावा करती है. जब प्रदेश के नौजवान आरटीआई के जरिए सरकार से जानकारी मांगते हैं तो सरकार सूचना देने से मना कर देती है.