उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता नकुल दुबे बोले, भाई-भाई को दुश्मन बना रही बीजेपी, राहुल गांधी कर रहे जोड़ने की बात

कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी को लेकर क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
भाई को भाई का दुश्मन बना रही बीजेपी, राहुल गांधी कर रहे सभी को जोड़ने की बात: नकुल दुबे

By

Published : Jan 1, 2023, 5:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे (Uttar Pradesh Congress Provincial President Nakul Dubey) ने कहा कि आगामी तीन जनवरी से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले आठ- नौ सालों से देश व प्रदेश के जो हालात बने हुए हैं, भाई को भाई का दुश्मन बनाया जा रहा है. हिंदु को मुस्लिम से, सवर्ण को दलित से लड़ाकर अमीर और गरीब के बीच की खाई को और बढ़ाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि चंद उद्योगपतियों के पास देश का पैसा एकत्र होता जा रहा है. बाकी देशवासी गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में नफरत के माहौल को समाप्त करने के लिए और देश में भाईचारा बढ़ाने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोडा़े यात्रा निकाल रहे हैं और अब यह यात्रा कई राज्यों से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है. इस यात्रा में उत्तर प्रदेश की सहभागिता भी बढ़चढ़ कर रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रांतीय अध्यक्षों के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा चुकी है जिसका उद्देश्य जन-जन तक राहुल गांधी के संन्देश को पहुंचाना था और लोगों को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना था.

उन्होंने बताया कि प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा के बाद हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा जो कि उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है, से लाखों प्रदेशवासी जुडेंगे. बता दे कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस नेताओं ने विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है. समाजवादी पार्टी और रालोद ने यात्रा में साफ तौर पर शामिल होने से इनकार कर दिया है, वहीं बहुजन समाज पार्टी ने कोई जवाब ही नहीं दिया है.

ये भी पढ़ेंः रेलवे कर्मचारी, पत्नी व बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत: रेलवे सिग्रल विभाग में थे ESM

ABOUT THE AUTHOR

...view details