लखनऊ: योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग की एक टिप्पणी पर कांग्रेस ने आक्रोश जाहिर किया है. कांग्रेस के नेता अंशू अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने संवेदनशीलता और निर्ममता की सारी हदें पार कर दी हैं. स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग द्वारा एक पीड़ित की मदद करने के बजाय पीड़िता से यह कहना कि 'लोग तो मरते ही रहते हैं हम पर और सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता' यह दर्शाता है कि सरकार कितना अहंकार में डूब चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्री की असंवेदनशील भाषा मुख्यमंत्री की मंशा का प्रमाण: कांग्रेस - कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी
स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग की एक टिप्पणी पर कांग्रेस ने आक्रोश जाहिर किया है. कांग्रेस के नेता अंशू अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने संवेदनशीलता और निर्ममता की सारी हदें पार कर दी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के लिए काला दिन है.
कांग्रेस नेता और पूर्व प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि जिस जनता जनार्दन ने इस उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को जनादेश दिया था, उसी जनता जनार्दन के प्रति सरकार की इतनी दुर्भावना है. उन्होंने कहा कि आज उसी सरकार में बैठे मंत्री इतनी निर्दयता से ऐसी भाषा बोल रहे हैं. अंशू अवस्थी ने कहा कि यही बीजेपी सरकार की मंशा है और यही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की भी मंशा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के लिए काला दिन है कि पीड़ित की मदद करने के बजाय उससे यह कहा जा रहा है कि मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
पूर्व मंत्री ने भी दिया था इस तरह का बयान
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति थोड़ा भी जिम्मेदार हैं तो ऐसे मंत्री पर तत्काल कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी बीआरडी में बच्चों की मौत पर कुछ ऐसा ही बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'अगस्त में तो बच्चे मरते ही हैं'. कुछ इसी तरह का बयान अब प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दिया है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है.