उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां-बेटी आत्मदाह केस: कांग्रेस नेता अनूप पटेल गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ में लोक भवन के सामने अमेठी से आई मां-बेटी के आत्मदाह के मामले में पुलिस ने आरोपित कांग्रेस नेता अनूप पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आत्मदाह करने वाली मां की मौत हो चुकी है.

lucknow crime news
हजरतगंज कोतवाली

By

Published : Jul 31, 2020, 3:39 PM IST

लखनऊ:राजधानी में लोक भवन के गेट नंबर तीन के सामने अमेठी से आई मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास के मामले में हजरतगंज पुलिस ने आरोपित कांग्रेस नेता अनूप पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. अनूप पटेल पर मां-बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने और सरकार को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप है. अनूप के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज है, जिसको पुलिस तलाश रही थी.

एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक मां-बेटी के आत्मदाह की घटना सामने आने के बाद से आरोपित कांग्रेस नेता फरार चल रहा था. अनूप पटेल के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी. गुरुवार को पुलिस ने अनूप पटेल को दबोच लिया. आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अनूप पटेल ने अमेठी के जामो निवासी सोफिया और उसकी बेटी गुड़िया को लोक भवन के सामने आत्मदाह के लिए उकसाया था. इस मामले में गुड़िया की रिश्तेदार महिला, उसके बेटे व एआइएमआइएम अमेठी के जिला अध्यक्ष को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

यह थी पूरी घटना
17 जुलाई को अमेठी के जामो निवासी सोफिया अपनी बेटी गुड़िया को लेकर राजधानी पहुंची थी. इस दौरान दोनों ने बापू भवन के पास खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया था और लोक भवन के सामने खुद को आग लगा ली थी. मां-बेटी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सोफिया की मौत हो गई थी. साफिया का जामो निवासी अर्जुन, सुनील, राजकरण और राम मिलन से नाली को लेकर विवाद हो गया था. दरअसल पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर मां-बेटी नाराज थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details