उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगवाने से बिल्कुल न डरें, मैंने लगवा लिया है टीका: प्रियंका गांधी - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशवासियों कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति के टीका लगवाए बिना इस महामारी से लड़ना असंभव है.

प्रियंका गांधी ने देशवासियों से की कोरोना वैक्सीन लगवाने का किया आग्रह
प्रियंका गांधी ने देशवासियों से की कोरोना वैक्सीन लगवाने का किया आग्रह

By

Published : May 14, 2021, 6:44 AM IST

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर आम लोगों के सवालों का जवाब दिया. कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए. प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार, अगर दूसरों पर दोष मढ़ रही है तो मतलब खोट उसके अंदर है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन सबको लगवानी चाहिए और उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है. इसी से हम सबको सुरक्षित रख पाएंगे.

राहुल की सेहत हो रही है ठीक
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सेहत के सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है, लेकिन अभी भी उनको थोड़ी जकड़न है. इस कठिन समय में कांग्रेस के युवा साथियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई बहुत बेहतर काम कर रहे हैं. इंसानियत और लोगों की सेवा करना ही कांग्रेस की विचारधारा है और यूथ कांग्रेस के कार्य में ये साफ झलकता है.

इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने गंगा में शव मिलने के मामले की न्यायिक जांच की मांग की


जनता को समझाएं, वैक्सीन बहुत जरूरी
प्रियंका गांधी ने कांग्रेसजनों को बताया कि अगर आम जनता यह सोचती है कि वैक्सीन अच्छी नहीं है या वैक्सीन नहीं लगाएंगे, तो उन्हें आपको यह समझाना है कि बिना किसी डर या झिझक के वैक्सीन जरूर लगवाएं. अपने देश समेत पूरी दुनिया में लाखों लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. वैक्सीन ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सकता है. इसलिए वैक्सीन जरूर लगवाएं. अगर वैक्सीन नहीं लगाएंगे तो हम कोरोना को नहीं हरा पाएंगे. इस तरह लोगों को समझाया जाए, जिससे लोग वैक्सीन लगवाने में कोताही न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details