लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कांग्रेस ने जनता की सेवा के लिए सेवा सत्याग्रह शुरू किया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में 10 लाख दवाओं की किट भेजी है. दवाओं की पहली खेप लखनऊ के आसपास जिलों के लिए रवाना भी कर दी गई है. कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि ग्रामीण इलाकों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते बुखार की दवाओं की भारी किल्लत है. कांग्रेस की तरफ से बांटी जाने वाली होम आइसोलेशन कोरोना उपचार किट से लोगों को काफी राहत मिलेगी. उपचार किट के साथ प्रियंका की पाती(संदेश) भी कांग्रेसी गांव-गांव पहुंचा रहे हैं.
कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह, प्रियंका ने पाती के साथ भेजी 10 लाख दवाओं की किट - सेवा सत्याग्रह अभियान
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लोगों की सीधी मदद के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में 10 लाख दवाओं की किट भेजी हैं. दवाओं की पहली खेप लखनऊ के आसपास जिलों के लिए रवाना कर दी गई है
इसे भी पढ़ें-हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए अलीगढ़ शराब कांड की जांच: अजय कुमार लल्लू
किट पर दिए हैं दवाओं के इस्तेमाल के निर्देश
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बताते हैं कि होम आइसोलेशन कोरोना उपचार किट में छह दवाओं के पत्ते हैं. हर दवा के इस्तेमाल करने के निर्देश भी किट पर लिखे हैं. कांग्रेस अपने ब्लॉक अध्यक्षों के जरिए चिकित्सकों के परामर्श पर यह किट वितरित करेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं सेवा सत्याग्रह अभियान के तहत गांवों का सेनेटाइजेशन भी किया जाना है. सेनेटाइजर की 18 हजार लीटर की पहली खेप भी लखनऊ पहुंच चुकी है.