लखनऊ:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार के एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने के फैसले को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ताक पर रखकर यह फैसला लिया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते कहा कि देश में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में यूपी सरकार द्वारा एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला हो सकता है.
यूपी में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने के फैसले पर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार के एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने के फैसले पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते कहा कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं ऐसे समय में सरकार के कक्षाएं शुरू करने के फैसले से छात्राओं की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.
प्रियंका गांधी ने सरकार को नसीहत देते कहा कि सरकार को विद्यार्थियों की सुरक्षा के विषय को गंभीरता से लेना चाहिए और उस पर विचार कर फैसला लेना चाहिए. विद्यार्थियों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज चल ही रही हैं, इसलिए विद्यार्थियों की बात सुनना, सुरक्षा से जुड़े कदम उठाना और उनके और उनके परिवार की चिंता को समझकर फैसला लेना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः एडीजी कानून व्यवस्था ने सड़क पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जाना हाल