उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की कैंट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिलजीत सिंह ने दाखिल किया नामांकन - लखनऊ ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दिलजीत सिंह ने नामांकन दाखिल किया.

कांग्रेस प्रत्याशी दिलजीत सिंह का नामांकन दाखिल.

By

Published : Sep 26, 2019, 7:01 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर दिलजीत सिंह ने नामांकन दाखिल किया है. प्रत्याशी दिलजीत सिंह भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गुरूवार दोपहर को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया.

कांग्रेस प्रत्याशी दिलजीत सिंह का नामांकन दाखिल.


21 अक्टूबर को होगा कैंट विधानसभा सीट पर मतदान

  • कैंट विधानसभा सीट पर कुल 385340 वोटर हैं, जिनमें 209870 पुरुष और 175447 महिला वोटर हैं.
  • नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 है.
  • 1 अक्टूबर को दाखिल नामांकन प्रपत्र की जांच की जाएगी और 3 अक्टूबर तक नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा.
  • 21 अक्टूबर को कैंट विधानसभा सीट पर मतदान होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना शुरु की जाएगी.
  • 27 अक्टूबर से पहले लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

विधायक बनने पर जल समस्या से निजात
कांग्रेस प्रत्याशी दिलजीत सिंह ने नामांकन दाखिल करने के बाद बताया कि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पीने की पानी की है. कई लोगों के घर में आज भी दूषित पानी पहुंच रहा है. अगर मैं कैंट विधानसभा से विधायक बनता हूं, तो सबसे पहले लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाऊंगा.

इसे भी पढ़ें:-गुरु गोरखनाथ ने बताया कि तन-मन की शुद्धता प्रत्येक प्राणी के लिए आवश्यक: सीएम योगी

आम जनता प्रदेश सरकार से नाराज है. लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ चुका है. लोगों को आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं. महंगाई चरम पर है. ऐसे में हम आम लोगों तक पहुंचेंगे और उन्हें अपने मुद्दों से अवगत कराएंगे.
दिलजीत सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details