उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, राजधानी में किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश की राजधानी में कांग्रेस के सेवादल कार्यकर्ताओं ने जीपीओ के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. ढोल-मजीरे के साथ हारमोनियम की धुन पर 'महंगाई डायन खाए जात है...' गाते हुए कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा.

etv bharat
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 9, 2019, 3:31 PM IST

लखनऊ:कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता अपनी पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में गैस सिलेंडर के कटआउट और टोपी के ऊपर प्याज रखकर बढ़ती महंगाई के विरोध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर प्रदर्शन करते दिखाई दिए. हारमोनियम की धुन पर कांग्रेसी कार्यकर्ता महंगाई डायन खाए जात है की तर्ज पर गीत गाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा धरना प्रदर्शन

प्रदर्शन की खास बातें-

  • राजधानी में कांग्रेस के सेवादल के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया
  • महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया.
  • ढोल-मजीरे के साथ हारमोनियम की धुन पर 'महंगाई डायन खाए जात है...' गाना गाकर प्रदर्शन किया.
  • साथ ही केंद्र की नीतियों के खिलाफ गीत गाते हुए कांग्रेसियों ने सरकार को जमकर कोसा.
  • कांग्रेस सेवा दल अपनी पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में गैस सिलेंडर के कटआउट, टोपी में प्याज लेकर पहुंचा.

केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला-
मोदी सरकार के कार्यकाल में प्याज 200 रुपए किलो बिक रही है. अनार सेब जैसे फल राज्य में सस्ते हो गए हैं खाने-पीने के अन्य सामान के दाम भी आसमान छू रहे हैं. गैस सिलेंडर भी महंगा हो गया है. केंद्र की मोदी सरकार इस सबसे बेपरवाह बनी हुई है.


9 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्म दिन है, लेकिन महंगाई और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाने से इंकार कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर सत्याग्रह के तरीके से सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.
प्रमोद पांडे, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details