उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, जांच की मांग - कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

यूपी के मिर्जापुर जिले में तीन मासूम बच्चों की हत्या के मामले में उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपने राजभवन पहुंचा. मासूम बच्चों की मौत के मामले की जांच लिए हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की मांग की.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल.

By

Published : Dec 5, 2020, 9:23 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में तीन मासूम बच्चों की हत्या के मामले में उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपने राजभवन पहुंचा. इस दौरान मासूम बच्चों की मौत के मामले की जांच लिए हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की मांग की. कांग्रेस का कहना है कि हाईकोर्ट के सीटिंग जज से इस मामले की जांच होगी, तभी इन मासूम बच्चों के परिजनों को इंसाफ मिल पाएगा.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल.

मिर्जापुर में बीते 1 दिसंबर के दिन एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की हत्या का मामला सामने आया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने और मृतक बच्चों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि सरकार इस मामले को एक हादसा बता रही है. जबकि उनकी मौत के समय मासूम बच्चों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. साथ ही उनकी आंखे निकाल ली गई थी.

कांग्रेस का आरोप है कि स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले पर पर्दा डाल रही है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस लीडर आराधना मिश्रा मोना ने सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के समय में जंगलराज की स्थितियां बनी हुई है. इस सरकार में न ही महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही बच्चों की कोई सुरक्षा है. हर घटना पर पर्दा डालने का काम किया जाता है.

लखनऊ राजभवन ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में प्रमोद तिवारी सीनियर कांग्रेस नेता, आराधना मिश्रा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, ललितेश त्रिपाठी, मिर्जापुर के स्थानीय लोग साथ ही पीड़ित परिजन मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details