उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव 2020: कांग्रेस ने पांच सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी - कांग्रेस ने पांच सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. नौगावां सादात से डॉ.कमलेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

congress declared 5 candidates for up assembly by elections
कांग्रेस ने पांच सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी.

By

Published : Oct 9, 2020, 8:42 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद नौगवां सादात, बुलंदशहर सदर, फीरोजाबाद की टूंडला, कानपुर की घाटमपुर और देवरिया सदर सीट से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है.हालांकि अभी दो और सीटों के लिए प्रत्याशियों को लेकर मंथन चल रहा है.

प्रेस विज्ञप्ति.

ये हैं घोषित किए गए प्रत्याशी

प्रत्याशी विधानसभा सीट
डाॅ. कमलेश सिंह नौगांवा सादात
सुशील चौधरी बुलंदशहर
स्नेहलता टूंडला
कृपाशंकर घाटमपुर
मुकुंद भास्कर मनी
त्रिपाठी
देवरिया

तीन नवंबर को होगा मतदान
उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होना है. हालांकि शुक्रवार से नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई है. राज्य की नौगांवा सादात, बुलंदशहर, टूंडला, बांगरमऊ, घाटमपुर, देवरिया और मल्हनी विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.

16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे, जिनकी जांच 17 अक्टूबर को होगी. इसके बाद नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर होगी. तीन नवंबर को मतदान होगा, जबकि उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि इन 7 सीटों में 6 पर बीजेपी का और एक पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details