उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह करेंगे नामांकन - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर

राजधानी की कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह.

By

Published : Sep 25, 2019, 10:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी की कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह बृहस्पतिवार कोअपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर पार्टी के शीर्ष नेता भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी नामांकन कराने लखनऊ पहुंचेंगे. इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी भी मौजूद रहेंगे. दिलप्रीत सिंह का कहना है कि चुनाव में उनकी टक्कर किसी से नहीं है. उनकी खुद से टक्कर है और वह इस सीट को जरूर जीतेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी दिलप्रीत सिंह.

एक बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे दिलप्रीत सिंह
दिलप्रीत सिंह एक बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले सुबह 11 बजे कृष्णा नगर से जुलूस निकाला जाएगा जो आलमबाग मवैया होते हुए रविंद्रालय से चारबाग पहुंचेगा. एक बजे कलेक्ट्रेट पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल दल के उप नेता आराधना मिश्रा, एआईसीसी सचिव जुबेर खान, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व एमएलसी नसीब पठान समेत जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें:- अंबेडकरनगरः सर्जन की नौकरी छोड़ राजनीति में उतरी डॉ. छाया ने बसपा से दाखिल किया नामांकन

हम उन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं जो जनता से जुड़े हुए हैं 'बिजली पानी और सड़क' अभी तक सिर्फ जनता से वादे ही किए जाते रहे हैं काम कुछ भी नहीं हुआ. जिस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहा हूं वहां पर सड़कों पर गड्ढे हैं. शुद्ध जल की आपूर्ति नहीं हो रही है इस पर मैं ध्यान दूंगा. जनता अगर मुझे चुनती है तो जनता की सभी समस्याएं दूर कराने का प्रयास करूंगा. मेरी किसी पार्टी के किसी प्रत्याशी से टक्कर ही नहीं है. मैं चुनाव जरूर जीतूंगा.
-दिलप्रीत सिंह, प्रत्याशी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details