उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस ने किया पांच और प्रत्याशियों का ऐलान, गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर पर दांव - उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवारों का ऐलान कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के मंजूरी के बाद किया गया. कांग्रेस ने इगलास से उमेश कुमार दिवाकर, टुंडला से स्नेह लता, गोविंदनगर से करिश्मा ठाकुर, जलालपुर से सुनील मिश्रा और घोसी से राजमंगल यादव को टिकट दिया है.

कांग्रेस कार्यालय, लखनऊ.

By

Published : Sep 14, 2019, 7:31 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात पांच और प्रत्याशियों का ऐलान किया. इससे पहले भी कांग्रेस ने पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से जारी की गई सूची में मुख्य सीट कानपुर की गोविंद नगर सीट है. इस सीट पर अजय कपूर की जगह करिश्मा ठाकुर को टिकट दिया गया है.

कांग्रेस ने किया पांच और प्रत्याशियों का ऐलान.

इसे भी पढ़ें-तीन राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर कांग्रेस ने बुलाई बैठक

कांग्रेस ने किया पांच और प्रत्याशियों का ऐलान
कांग्रेस ने जहां लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट पर पिछली सूची में युवा दिलप्रीत सिंह को टिकट देकर पुराने कांग्रेसियों को चौंका दिया था, वहीं इस बार की सूची ने भी तमाम कांग्रेसियों को चौंका दिया हैं. कानपुर की गोविंद नगर सीट से पार्टी ने करिश्मा ठाकुर को टिकट दे दिया. कुल मिलाकर 13 सीटों में से पार्टी ने अब तक 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

पार्टी ने सबसे पहले हमीरपुर के लिए प्रत्याशी घोषित किया था. उसके बाद दूसरी सूची में लखनऊ सहित 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए. आज फिर पार्टी ने एक और सूची जारी कर पांच और सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए. हालांकि इस सूची में कोई भी चर्चित नाम नहीं है.

इन सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी
इगलास विधानसभा सीट से उमेश कुमार दिवाकर, टूंडला से स्नेह लता, गोविंद नगर से करिश्मा ठाकुर, जलालपुर से सुनील मिश्रा और घोसी विधानसभा सीट से राज मंगल यादव कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details