उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा यूपी में सीएम चेहरा: स्वामी प्रसाद मौर्य - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 का चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि यूपी में सीएम पद का चेहरा कौन होगा और जो सीएम होगा उसका सब लोग स्वागत करेंगे.

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.

By

Published : Jun 20, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 2:15 PM IST

लखनऊ: यूपी भाजपा मुख्यालय पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सरकार और संगठन के कई महत्वपूर्ण चेहरे शामिल हुए. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव व पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों पर चर्चा हुई. खास बात यह रही कि बैठक में शामिल होकर बाहर निकले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि सीएम चेहरा कौन होगा और जो सीएम होगा उसका सब लोग स्वागत करेंगे.

मीडिया से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.

ये प्रमुख लोग रहे बैठक में
बता दें कि यूपी भाजपा मुख्यालय पर आज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व गोपाल टंडन शामिल हुए. इसके अलावा पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, जेपीएस राठौर सहित तमाम अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी बैठक में रहे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह इस बैठक में वर्चुअल रूप से जुड़े.

बीएल संतोष की बैठक से पहले आज हुई तैयारी बैठक
21 जून को पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की प्रस्तावित बैठक से पहले बैठक की तैयारियों को लेकर आज हुई बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा की गई. बीएल संतोष जब पिछली बार यूपी दौरे पर आए थे तो उन्होंने संगठन को चुस्त दुरुस्त करने और खाली पड़े पदों पर पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी देने की बात कही थी, जिसके बाद पिछले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के स्तर पर पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें पदाधिकारी व मोर्चों में जिम्मेदारी दी गई.

संगठन और आयोग में नेताओं को मिली है जिम्मेदारी
इसके अलावा योगी सरकार की तरफ से भी कई आयोग में पार्टी नेताओं को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है. यह सब रिपोर्ट तैयार करके भी बीएल संतोष के सामने पेश की जानी है. उसको लेकर बैठक में चर्चा की गई. वहीं दूसरी तरफ आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 60 से अधिक जिलों में अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके अलावा आगामी दिनों में होने वाले ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई.

'सेवा ही संगठन' अभियान पर हुई चर्चा
इसके अलावा 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम पर मुख्य रूप से इस बैठक में चर्चा की गई. पार्टी के द्वारा आने वाले समय में जो वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जाना है या वृक्षारोपण का अभियान चलाना है, उसको लेकर भी चर्चा की गई और पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.

चुनावी तैयारियों पर हुई चर्चा
योगी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बैठक के बारे में कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में किस प्रकार से जीत दर्ज करनी है, संगठन और सरकार के स्तर पर किस तरह काम किया जाना है, इसको लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष 21 जून को आ रहे हैं तो उनकी बैठक से पहले सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं. सरकार और संगठन के स्तर पर कहीं कोई कमी न रह जाए, उसको लेकर लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं और उसी क्रम में आज की यह बैठक हुई है. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अधिक से अधिक जगहों पर जीत दर्ज करने को लेकर बातचीत हुई है.

इसे भी पढ़ें:-ट्वीट कर विवादों में फंसे IPS अधिकारी गौरव बंसवाल, लटकी जांच की तलवार

बीएल संतोष के दौरे से पहले बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री संजय राय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष 21 जून को राजधानी लखनऊ आ रहे हैं. उनकी बैठक से पहले आज यूपी बीजेपी मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कल की होने वाली बैठक के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और बैठक में किन बिंदुओं पर चर्चा होनी है उस पर बातचीत हुई. इसके अलावा पार्टी द्वारा 'सेवा ही संगठन' अभियान चलाया जाना है, उसको लेकर भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है.

कार्यसमिति की बैठक के बारे में भी चर्चा
इसके अलावा 29 और 30 जून को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी प्रस्तावित है. बैठक को वर्चुअल माध्यम से किए जाने पर चर्चा की गई और बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव या संगठन के किस प्रकार से अभियान चलाए जाने हैं, उसको लेकर चर्चा की जानी है. कार्यसमिति की बैठक को लेकर कल की बैठक में भी चर्चा और अन्य रणनीति तैयार की जाएगी.

डिप्टी सीएम ने भी दिया था बयान
बीते दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से सीएम के चेहरे को लेकर बयान दिया था. उन्होंने भी कहा था कि चुनाव के बाद भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए.

Last Updated : Jun 20, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details