उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मंत्रिपरिषद की बैठक में चेतन चौहान के निधन पर व्यक्त किया गया शोक

राजधानी लखनऊ में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. मंत्री चौहान का गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित थे और वहां पर उनका इलाज चल रहा था.

etv bharat
मंत्रिपरिषद की बैठक में व्यक्त किया गया शोक.

By

Published : Aug 16, 2020, 11:46 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में रविवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्री चेतन चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. सीएम योगी सहित सभी मंत्रियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

चेतन चौहान का जन्म 21 जुलाई 1947 को मेरठ में हुआ था. वह एक लोकप्रिय नेता, समर्पित समाजसेवी और क्रिकेटर भी थे. उन्होंने अपने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 40 टेस्ट मैच और सात एक दिवसीय मैच खेले. वह ओपनर बल्लेबाज थे और वर्ष 1981 में उन्हें अर्जुन अवाॅर्ड के लिए चुना गया था. चेतन चौहान 1991 व 1998 में अमरोहा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद चुने गए. साल 2017 में वह विधानसभा क्षेत्र नौगवां सादात से विधायक बने और योगी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया. एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने हमेशा जन आकांक्षाओं का सम्मान किया और जनता के प्रति समर्पित रहे.

मंत्री के रूप में विभागीय कार्यों को कुशलतापूर्वक निर्वहन करने में उनका योगदान अत्यधिक सराहनीय रहा है. उनका निधन सरकार एवं समाज की क्षति है. बता दें कि वह कोरोना संक्रमित थे और गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां रविवार शाम पांच बजे उनका निधन हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details