लखनऊ:राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में महिलाओं के लिए स्वच्छ शौचालय की समस्या को लेकर अधिकारी विधानसभा सदन को भी गुमराह कर चुके हैं. विधायक अम्बरीश पुष्कर के सवाल पर तहसील में महिलाओं के लिए बेहतर शौचालय की सुविधा मौजूद होने की रिपोर्ट भेज चुके अधिकारी अब तक महिलाओं को स्वच्छ शौचालय की सौगात नहीं दे सके हैं.
लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में महिला शौचालयों की हालत खस्ता - मोहनलालगंज तहसील
राजधानी के मोहनलालगंज तहसील परिसर में महिलाओं के लिए स्वच्छ शौचालय की सुविधा नहीं है. विधायक अम्बरीष पुष्कर तहसील में महिलाओं के लिए स्वच्छ शौचालय मौजूद नहीं होने की समस्या विधानसभा सदन में भी उठा चुके हैं.
कर्मचारियों ने शौचालय कर रखा है आरक्षित
मोहनलालगंज तहसील में मुख्य द्वार पर हेल्प डेस्क खोलकर महिलाओं की प्रभावी सुनवाई कर उन्हें न्याय दिलाने का खोखला दावा किया जा रहा है. लेकिन तहसील आने वाली महिला वादकारी और फरियादियों के लिए अधिकारी स्वच्छ शौचालय तक की सुविधा मुहैया नहीं करा पा रहे हैं. नियमित साफ-सफाई के अभाव में भूतल से लेकर दूसरे तक बने शौचालय कर्मचारियों ने अपने लिए आरक्षित कर रखे हैं. तहसील के पिछले हिस्से और कालेबीर मन्दिर गेट के सामने बने सामुदायिक शौचालय बदहाली का शिकार हैं.
आमजन के लिए बार भवन के निकट बनवाए गए प्रसाधन के चोक टैंक की सफाई के बजाए अधिकारियों ने प्लाईबोर्ड लगाकर बन्द करा रखा है. विधायक अम्बरीष पुष्कर तहसील में महिलाओं के लिए स्वच्छ शौचालय मौजूद नहीं होने की समस्या विधानसभा सदन में भी उठा चुके हैं. लेकिन सदन को रिपोर्ट भेज चुके जिम्मेदार समस्या का गुणवत्तापूर्वक समाधान कराने में अब तक नाकाम हैं.