लखनऊ:समाजसेविका सैय्यद जरीन ने उत्तर प्रदेश सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी है. सैय्यद जरीन का आरोप है कि वसीम रिजवी ने शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
सैय्यद जरीन ने बताया कि वसीम रिजवी ने सीएए, एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने प्रदर्शनकारी महिलाओं को सरेआम बदनाम किया. इसके विरोध में हमने हजरतगंज थाने में वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.