लखनऊ:उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार से शक्ति भवन में मुलाकात कर मुआवजे के मुद्दे पर चर्चा की. आयोग द्वारा बनाए गए मुआवजा कानून को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से लागू कराने की मांग उठाई. उपभोक्ता परिषद ने इस पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा भी की, जिससे यह बात साफ हो गई कि मुआवजा कानून को ऑनलाइन लागू करने के लिए लगभग पूरी तैयारी हो गई है. उम्मीद है उनके आते ही नए साल में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को मुआवजा कानून का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने पावर कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक से उपभोक्ताओं की कई समस्याओं पर भी चर्चा की. उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित निदान के लिए कार्पोरेशन प्रबंधन से मांग उठाई. उपभोक्ता परिषद ने कहा कि विद्युत वितरण संहिता 2005 में सभी उपभोक्ता समस्याओं व सुविधाओं चाहे वह नए कनेक्शन का मामला हो, विद्युत व्यवधान का मामला हो, बिलिंग संबंधी मामला हो, मीटर संबंधी मामला हो, किसी भी प्रकार के ब्रेकडाउन का मामला हो या फिर उपभोक्ताओं के फोन उठाने का मामला हो, उपभोक्ताओं के लिए बनाए गए जो भी मानक हैं, उसके लिए एक नियत समय निर्धारित किया गया है. और यदि बिजली कंपनियां नियत समय में उपभोक्ताओं को उसका लाभ नहीं देंगी तो विद्युत उपभोक्ताओं को देरी के लिए मुआवजा दिए जाने का प्रावधान विद्युत नियामक आयोग द्वारा किया गया है.