उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से पूरे उत्तर प्रदेश में चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान - संचारी रोग नियंत्रण अभियान

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज से 1 महीने तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा. यह ब्लाक स्तर पर चलाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज प्रदेश के सभी जनपदों में ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक की जाएगी.

संचारी रोग नियंत्रण अभियान
संचारी रोग नियंत्रण अभियान

By

Published : Feb 17, 2021, 5:30 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आज से संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान चलेगा. इस अभियान के दौरान जापानी एन्सेफेलाइटिस, एक्यूट एन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम और दिमागी बुखार पर नियंत्रण करने का काम किया जाएगा. यह अभियान पूरे प्रदेश में 1 महीने तक चलेगा. आज प्रदेश के सभी जनपदों में ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक की जाएगी. यह जानकारी महानिदेशक डीएस नेगी ने दी है.

कई विभागों के सहयोग से चलेगा अभियान
महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक में खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और अन्य विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि अभियान अंतर विभागीय सहयोग से चलाया जाएगा. इसीलिए सभी सहयोगी विभागों से माइक्रो प्लानिंग फॉर्मेट के साथ गतिविधियों के संचालन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

3 साल से चल रहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
डॉक्टर डीएस नेगी ने बताया कि माइक्रो प्लानिंग फॉर्मेट ब्लॉक स्तर से तैयार करने के बाद जनपद के चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर भेजे जाएंगे. उत्तर प्रदेश में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 3 वर्षों से संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. बड़े स्तर पर इन रोगों की जानकारी और बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अभियान से जुड़ी हुई गतिविधियां संचालित की जाती है. इस दौरान स्कूली बच्चों के विविध कार्यक्रम जैसे- शुद्ध पेयजल उपलब्धता, हैंडपंपों की मरम्मत, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, कीटनाशकों का छिड़काव, मच्छर जनित बीमारियों को नष्ट करना आदि कार्यक्रम संपन्न कराए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details