उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAT-2021 : परीक्षा का बदला हुआ पैटर्न छुड़ा सकता है पसीने, जानें सफलता के टिप्स - 28 नवंबर को कैट की परीक्षा

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 की परीक्षा में सिर्फ 30 दिन ही बचे हैं. इन बचे हुए दिनों में परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए ? इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने लखनऊ की कैट विशेषज्ञ अभिलाषा स्वरूप से बात की. अभिलाषा स्वरूप ने न केवल परीक्षा में सफलता के टिप्स दिए, बल्कि उन्होंने पेपर में सामने आने वाले सरप्राइजिंग फैक्टर के बारे में भी जानकारी दी.

CAT- 2021 की तैयारी के लिए जानकारी देतीं कैट विशेषज्ञ अभिलाषा स्वरूप
CAT- 2021 की तैयारी के लिए जानकारी देतीं कैट विशेषज्ञ अभिलाषा स्वरूप

By

Published : Oct 29, 2021, 5:07 PM IST

लखनऊ :देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थान में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 का आयोजन 28 नवंबर को होना है. परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं. तैयारी के लिए सिर्फ 30 दिन ही बचे हैं. इन बचे हुए दिनों में परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए ? किस तरह की स्ट्रेटजी अपनाई जाए, इस बारे में लखनऊ की कैट विशेषज्ञ अभिलाषा स्वरूप ने पूरी जानकारी दी. दरअसल, अभिलाषा स्वरूप बीते 22 वर्षों से कैट की तैयारी कराने वाले संस्थानों से जुड़ी हैं. इस खास बातचीत के दौरान उन्होंने न केवल इस परीक्षा में सफलता के टिप्स दिए, बल्कि उन्होंने पेपर में सामने आने वाले सरप्राइजिंग फैक्टर के बारे में भी जानकारी दी.


आपको बता दें, कैट 2021 का आयोजन आईआईएम (IIM) अहमदाबाद कर रहा है. विशेषज्ञ अभिलाषा स्वरूप ने बताया कि इस बार परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. कैट 2021 के समन्वय की ओर से प्रश्नों की संख्या कम किए जाने की जानकारी दी गई है. हम लोग उम्मीद यह लगा रहे हैं कि यह संख्या कम होकर 60 या 66 हो सकती है. ऐसे में परीक्षार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अब उनके पास विकल्प कम होंगे. नेगेटिव मार्किंग पहले जैसी ही है. इसलिए अच्छे अंक पाने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ेगी.

CAT- 2021 की तैयारी के लिए जानकारी देतीं कैट विशेषज्ञ अभिलाषा स्वरूप

छात्रों को इन बातों का रखना है विशेष ध्यान

कैट विशेषज्ञ अभिलाषा स्वरूप नेबताया कि अब छात्रों के पास तैयारी के लिए बेहद कम समय बचा है. ऐसे में कुछ भी नया पढ़ने से बचें. जो अभी तक पढ़ा है उसको ही बार-बार दोहराएं. अपनी मिस्टेक बुक के पन्ने पलटना शुरू करें. जो-जो गलतियां अभी तक तैयारी के दौरान की हैं उनमें सुधार करें. IIM अहमदाबाद की तरफ से परीक्षा के लिए 3 स्लॉट दिए गए हैं. पहला सुबह के समय, दूसरा दोपहर में और तीसरा शाम को है. छात्रों को यह प्वाइंट आउट कर लेना चाहिए कि वह किस ब्लॉक में पेपर देने जाएंगे. उसी के हिसाब से तैयारी करें.

इसे भी पढे़ं-खाद के लिए किसानों की जा रही जानें, बीजेपी से अच्छा मंदिर हम बनाएंगे: अखिलेश यादव

अभिलाषा स्वरूप ने बताया कि यह समय Mocks का है. ज्यादा से ज्यादा पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें. जो चीजें नहीं आती हैं, उनमें समय खराब करने के बजाए अपने स्ट्रांग पॉइंट्स को और बेहतर बनाएं. अभी तक छात्र अपने हिसाब से तैयारी कर रहे थे. देर रात तक पढ़ना. सुबह देर से जागना. अब इसमें बदलाव की जरूरत है. अगर अभी सुधार नहीं किया तो आगे परीक्षा के दिन परेशानी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details