लखनऊ :देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थान में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 का आयोजन 28 नवंबर को होना है. परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं. तैयारी के लिए सिर्फ 30 दिन ही बचे हैं. इन बचे हुए दिनों में परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए ? किस तरह की स्ट्रेटजी अपनाई जाए, इस बारे में लखनऊ की कैट विशेषज्ञ अभिलाषा स्वरूप ने पूरी जानकारी दी. दरअसल, अभिलाषा स्वरूप बीते 22 वर्षों से कैट की तैयारी कराने वाले संस्थानों से जुड़ी हैं. इस खास बातचीत के दौरान उन्होंने न केवल इस परीक्षा में सफलता के टिप्स दिए, बल्कि उन्होंने पेपर में सामने आने वाले सरप्राइजिंग फैक्टर के बारे में भी जानकारी दी.
आपको बता दें, कैट 2021 का आयोजन आईआईएम (IIM) अहमदाबाद कर रहा है. विशेषज्ञ अभिलाषा स्वरूप ने बताया कि इस बार परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. कैट 2021 के समन्वय की ओर से प्रश्नों की संख्या कम किए जाने की जानकारी दी गई है. हम लोग उम्मीद यह लगा रहे हैं कि यह संख्या कम होकर 60 या 66 हो सकती है. ऐसे में परीक्षार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अब उनके पास विकल्प कम होंगे. नेगेटिव मार्किंग पहले जैसी ही है. इसलिए अच्छे अंक पाने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ेगी.
छात्रों को इन बातों का रखना है विशेष ध्यान