भू-माफिया से मुक्त जमीनों पर बनाएं ओपन जिम और खेल के मैदान: कमिश्नर मुकेश मेश्राम - lucknow today news
एंटी भू-माफिया अभियान के तहत भू-माफिया से सरकारी जमीन मुक्त कराई जाएगी. इन जमीनों पर ओपन जिम और खेल के मैदान बनाए जाएंगे. लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने जल्द से जल्द सरकारी जमीन को खाली कराने के आदेश दिए हैं.
लखनऊःकमिश्नर मुकेश मेश्राम ने मंडली समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एंटी भू-माफिया अभियान के तहत जिन सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा है, उन जमीनों को जल्द से जल्द खाली कराया जाए और सरकारी स्कूलों के लिए एक ओपन जिम और खेल के मैदान बनाया जाए.
इसके अलावा उन्होंने हर गांव वार खाता-खतौनियों का सत्यापन कराए जाने के भी निर्देश दिए. इससे टुकड़े-टुकड़े में चारों ओर फैली जमीन एक जगह इकट्ठी की जा सकेगी. इसके साथ ही उन्होंने जिलों के विभागों, नगर निकाय और ग्राम पंचायतों की जमीनों की भी संपत्ति रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए. मंडलायुक्त ने सरकारी कार्यालयों में आग से बचाव के मानक पूरे करने के लिए भी सख्त निर्देश दिए.