लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहली बार डिफेंस एक्सपो की गवाह बनने जा रही है. राजधानी में अगले साल 5 फरवरी में से लेकर 9 फरवरी तक यह डिफेंस एक्सपो चलेगा. कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि यह बहुत ही वृहद स्तर पर आयोजित होगा.
डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगी देशी-विदेशी कंपनियां
ईटीवी भारत से बात करते हुए लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो में देशी-विदेशी कंपनियां शामिल होंगी. यह कंपनियां अपने-अपने आधुनिक अस्त्र-शस्त्र लेकर यहां आएंगी.
तीन जगह का हुआ चुनाव
मंडलायुक्त ने बताया कि राजधानी लखनऊ में तीन जगह का चुनाव किया गया है. इसमें मुख्य कार्यक्रम वृंदावन योजना में होगा. वहीं दूसरा स्थान गोमती रिवर फ्रंट और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे.
शक्ति का होगा प्रदर्शन
मुकेश मेश्राम ने बताया कि इस डिफेंस एक्सपो में भारत में रक्षा उत्पाद जो तैयार किए जा रहे हैं. उनको प्रदर्शित किया जाए. देश की सामरिक शक्ति को सबके सामने लाया जाए. साथ ही साथ पूरे विश्व में देश के रक्षा उत्पादों को कैसे निर्यात किया जाए, इसलिए यह एक्सपो होने जा रहा है.