उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राजधानी में होने वाले डिफेंस एक्सपो में शामिल होगा रॉफेल विमान ! - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में पहली बार डिफेंस एक्सपो होने जा रहा है. लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि इस एक्सपो में चर्चा का विषय बने रॉफेल विमान भी शामिल हो सकते हैं.

कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने डिफेंस एक्सपो के बारे में दी जानकारी.

By

Published : Nov 16, 2019, 8:36 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहली बार डिफेंस एक्सपो की गवाह बनने जा रही है. राजधानी में अगले साल 5 फरवरी में से लेकर 9 फरवरी तक यह डिफेंस एक्सपो चलेगा. कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि यह बहुत ही वृहद स्तर पर आयोजित होगा.

डिफेंस एक्सपो में शामिल होंगी देशी-विदेशी कंपनियां
ईटीवी भारत से बात करते हुए लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि 5 दिनों तक चलने वाले डिफेंस एक्सपो में देशी-विदेशी कंपनियां शामिल होंगी. यह कंपनियां अपने-अपने आधुनिक अस्त्र-शस्त्र लेकर यहां आएंगी.

कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने डिफेंस एक्सपो के बारे में दी जानकारी.

तीन जगह का हुआ चुनाव
मंडलायुक्त ने बताया कि राजधानी लखनऊ में तीन जगह का चुनाव किया गया है. इसमें मुख्य कार्यक्रम वृंदावन योजना में होगा. वहीं दूसरा स्थान गोमती रिवर फ्रंट और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे.

शक्ति का होगा प्रदर्शन
मुकेश मेश्राम ने बताया कि इस डिफेंस एक्सपो में भारत में रक्षा उत्पाद जो तैयार किए जा रहे हैं. उनको प्रदर्शित किया जाए. देश की सामरिक शक्ति को सबके सामने लाया जाए. साथ ही साथ पूरे विश्व में देश के रक्षा उत्पादों को कैसे निर्यात किया जाए, इसलिए यह एक्सपो होने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ मेल में अचानक लगी आग, आग पर पाया गया काबू

पहले 3 दिन सिर्फ इनको मिलेगी एंट्री
मंडलायुक्त ने बताया कि डिफेंस एक्सपो के पहले 3 दिनों में सिर्फ डेलीगेट्स, बाहर की डिफेंस कंपनियां, इसके अलावा देश के रक्षा विशेषज्ञ, अधिकारियों का जमावड़ा होगा. इसलिए सिर्फ इन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा. इसके उपरांत आखिरी के 2 दिन आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा.

गोमती के तट पर होगा शक्ति प्रदर्शन
मुकेश मेश्राम ने बताया कि गोमती रिवर फ्रंट पर नेवी पानी के पोत और अन्य उपकरणों का प्रदर्शन होगा. इसके साथ ही देश की आर्मी भी वहां पर टैंक स्थापित करेगी. जो जनता के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसके अलावा डिफेंस एक्सपो में लाइव शो और डेमोंस्ट्रेशन भी होंगे.

वायु सेना के युद्धक विमान भी होंगे शामिल
लखनऊ मंडल के कमिश्नर ने ईटीवी भारत को बताया कि इस डिफेंस एक्सपो के दौरान वायु सेना करीब 40 युद्धक विमानों को प्रदर्शित करेगी. उन्होंने बताया कि इस डिफेंस एक्सपो में राफेल की भी शामिल होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details