लखनऊ:पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर बंथरा के लतीफ नगर और रसूलपुर गांव में हुए शराब कांड के मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे. बता दें कि इस हत्याकांड में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद पुलिस महकमे ने कार्रवाई करते हुए भारी फेरबदल किया था. इस मामले में बंथरा थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी पर गाज गिरी थी.
सख्त कार्रवाई के निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर मृतकों के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बंथरा थाने का भी निरीक्षण किया. इस बीच पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने थाने पर आने वाले सभी पीड़ितों की समस्याओं को जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
जानकारी देते लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर. कमिश्नर सुजीत पांडेय पर गिरी थी गाज
राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रसूलपुर और लतीफ नगर में 13 तारीख को जहरीली शराब पीने के चलते 6 लोगों ने दम तोड़ दिया था और 2 लोग अब भी गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं. दिवाली से ठीक 1 दिन पहले हुई इस घटना ने प्रशासन को झकझोर दिया, जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बंथरा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत, चौकी प्रभारी गोपी श्याम सहित दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया. वहीं, पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे का भी तबादला कर दिया. सुजीत पांडे की जगह एटीएस से डीके ठाकुर को लखनऊ की कमान सौंपी गई है.
दोषियों को मिलेगी सख्त सजा
नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बंथरा कांड की घटना का संज्ञान लेते हुए गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने शराब कांड के मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच चल रही है और जो भी तथ्य निकलकर आएंगे. उन पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-यूपी में आज दिनभर की बड़ी घटनाओं पर अपडेट