उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली के रंग में रंगने लगा बाजार, दुकानों पर आई रंगों की बहार

होली आने में भले ही अभी कुछ दिन बाकी हों, लेकिन लखनऊ के बाजार में होली की रौनक बढ़ने लगी है. राजधानी में पापड़,रंग और नमकीन की दुकानें सज चुकी हैं. अभी से लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. दुकानदारों का कहना है कि बढ़ती महंगाई के बावजूद लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

रंगने लगा बाजार
रंगने लगा बाजार

By

Published : Mar 22, 2021, 11:24 PM IST

लखनऊ:देश के साथ-साथ लखनऊ के बाजारों में होली का रंग छाने लगा है. राजधानी में जगह-जगह पापड़, कचरी, नमकीन, मावा की दुकानें सज गई हैं. खरीदारों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. महंगाई के बावजूद बाजार में उत्साह देखा जा रहा है. होली महीने के अंत में है, लेकिन इसका असर बाजार पर नहीं दिख रहा है.

28 मार्च को है होली

इस बार 28 मार्च को होली का दहन होगा और 29 मार्च को रंगों से होली खेली जाएगी. राजधानी में होली को लेकर उत्साह का वातावरण है. रंग, पिचकारी, अबीर-गुलाल के साथ-साथ कचरी, पापड़, भुजिया, नमकीन, मावा, मेवों की दुकानें भी सज गई हैं. शॉपिंग मॉल हो या गांव, शहर के बाजार, सभी जगह खरीदारों की भीड़ नजर आ रही हैं. कपड़े की दुकानों पर लोगों की उपस्थिति ठीक-ठाक नजर आ रही है.

इसे भी पढ़े :गुझिया बढ़ाएगी इम्यूनिटी, दालमोठ रखेगी शुगर-बीपी कंट्रोल

व्यापार मेले पर भी चढ़ा होली का रंग

स्थानीय इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे व्यापार मेले में भी होली का रंग दिखाई दे रहा है. राजस्थानी नमकीन, पापड़ के कई स्टॉल सजे हैं. हालांकि, महंगाई की मार से होली का बाजार भी अछूता नहीं है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष डेढ़ से 2 गुना तक दाम बढ़े हैं. पिछले वर्ष आलू के पापड़ डेढ़ सौ रुपये में उपलब्ध थे, तो इस बार 200 से ₹300 प्रति किलो तक बिक रहे हैं. चिनहट बाजार में नमकीन कचरी और पापड़ बेच रहे मोहम्मद अहमद ने बताया कि महंगाई के बावजूद इस बार बाजार अच्छा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details