लखनऊ:देश के साथ-साथ लखनऊ के बाजारों में होली का रंग छाने लगा है. राजधानी में जगह-जगह पापड़, कचरी, नमकीन, मावा की दुकानें सज गई हैं. खरीदारों की भीड़ भी बढ़ने लगी है. महंगाई के बावजूद बाजार में उत्साह देखा जा रहा है. होली महीने के अंत में है, लेकिन इसका असर बाजार पर नहीं दिख रहा है.
28 मार्च को है होली
इस बार 28 मार्च को होली का दहन होगा और 29 मार्च को रंगों से होली खेली जाएगी. राजधानी में होली को लेकर उत्साह का वातावरण है. रंग, पिचकारी, अबीर-गुलाल के साथ-साथ कचरी, पापड़, भुजिया, नमकीन, मावा, मेवों की दुकानें भी सज गई हैं. शॉपिंग मॉल हो या गांव, शहर के बाजार, सभी जगह खरीदारों की भीड़ नजर आ रही हैं. कपड़े की दुकानों पर लोगों की उपस्थिति ठीक-ठाक नजर आ रही है.