लखनऊ : सत्र 2023-24 के लिए समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली स्कॉलरशिप से पहले सभी कॉलेजों को अपने फीस का डाटा लखनऊ विश्वविद्यालय से वेरीफाई करवाना होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध 545 डिग्री कॉलेज को 31 दिसंबर तक हर हाल में अपनी फीस के डाटा को विषय वार अप्रूव करने को कहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी डिग्री कॉलेज को भेजे गए निर्देश में कहा है कि 'स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में कॉलेज को इस बार नए नियम के अनुसार, फीस अप्रूवल करना अनिवार्य किया गया है. जो भी कॉलेज फीस अप्रूवल नहीं करेंगे उन्हें बाद में फीस को लेकर किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी.'
विभाग ने सभी विश्वविद्यालय को दे दी है जिम्मेदारी :समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली स्कॉलरशिप में इस बार नोडल संस्थाओं को ही फीस वेरीफाई करने की जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय ने सभी 545 डिग्री कॉलेज को आदेश जारी कर कहा है कि वह अपने सभी कोर्सों में ली जाने वाली फीस को विश्वविद्यालय से प्रमाणित करा लें. इसके बाद जो भी फीस कॉलेज वसूल करेगा उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार होगा. जिन कॉलेजों की फीस वेरीफाई नहीं होगी उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से स्कॉलरशिप के लिए अनुमोदन प्रदान नहीं किया जाएगा. ज्ञात हो कि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में कुल सचिव लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ. विनोद कुमार सिंह की ओर से सभी कॉलेजों को प्रक्रिया समाप्त होने से पहले अपने-अपने कॉलेज में संचालित विषयों की फीस लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रमाणित करने को कहा है.