लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन और कुछ जगहों पर हिंसक घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों से शांति और सौहार्द की अपील की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी बयान में कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.
लखनऊ: CAA को लेकर विरोध-प्रदर्शन के बाद सीएम योगी ने की शांति की अपील, बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें - up police alert for caa protest
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने अपने जारी बयान में कहा है कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.
सीएम योगी ने अपने जारी बयान में कहा है कि प्रदेश सरकार हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए यह भी आवश्यक है कि सभी के द्वारा कानून का पालन किया जाए. राज्य में कायम अमन-चैन के माहौल को प्रभावित करने की किसी को भी अनुमति नहीं है.
हर जिले में अलर्ट घोषित
उल्लेखनीय है कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया और कुछ हिंसक घटनाएं भी हुईं. वहीं, राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में छात्रों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हर जिले में अलर्ट घोषित किया गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सबसे शांति और सौहार्द की अपील की है.