उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आज बुंदेलखंड में 'हर घर नल का जल' योजना का करेंगे शुभारम्भ - बुंदेलखंड में लॉन्च होगी हर घर नल का जल योजना

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बुंदेलखंड का दौरा करेंगे. बुंदेलखंड में वे 'हर घर नल का जल' योजना का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के माध्यम से हर घर में पेयजल पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

cm yogi
सीएम योगी.

By

Published : Jun 29, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 6:49 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बुंदेलखंड क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वह बुंदेलखंड में चल रही सरकारी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बुंदेलखंड में 'हर घर नल का जल' योजना का शुभारंभ करेंगे. ये योजना जल जीवन मिशन की बड़ी पेयजल योजना है, जिसका शुभारंभ बुंदेलखंड में किया जाएगा.

पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर तक नल का जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. बुंदेलखंड, विंध्याचल, इंसेफेलाइटिस से प्रभावित क्षेत्रों और आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना की शुरुआत की जाएगी.

पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए 2185 करोड़ की परियोजना की शुरुआत होगी. इससे महोबा, ललितपुर और झांसी में 14 लाख लोगों तक नल का जल पहुंचेगा. कुल 10 हजार 131 करोड़ की यह परियोजना है.

पीएम मोदी की अगुवाई में सीएम योगी इस योजना को सफल बनाने में जुट गए हैं. सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश है कि बुंदेलखंड का कोई भी घर प्यासा न रहे. हर घर नल का जल पहुंचाया जाए.

बुंदेलखंड में दूर होगी पेयजल समस्या
इस योजना के तहत सरफेस वाटर और अंडर ग्राउंड वाटर के माध्यम से घर-घर तक पेयजल पहुंचाया जाएगा. पहले चरण में बुंदेलखंड और विंध्याचल में अगले दो साल के भीतर हर घर तक नल से पीने का पानी पहुंचाने का कार्य पूरा किया जाएगा.

इस योजना के पूर्ण होने से बुंदेलखंड के लोगों की पीने के पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. सालों से बुंदेलखंड में पानी की समस्या को लेकर आंदोलन होते रहे हैं. योगी सरकार की इस योजना से बुंदेलखंड वासियों की समस्या दूर होगी.

Last Updated : Jun 30, 2020, 6:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details