लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की कार्रवाई को पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे. पूरी सरकार एवं प्रशासन, हजारों स्वयंसेवी संगठन और संस्थाएं 23 करोड़ जनता की सेवा में दिन-रात लगकर कोरोना वायरस को परास्त करेंगे.
सीएम योगी ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया स्वागत, कहा- पूरी मजबूती के साथ करेंगे लागू - लॉकडाउन बढ़ाने का योगी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिये आगे बढ़ा दिया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने का स्वागत किया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि यूपी में लॉकडाउन को पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे.
सीएम योगी ने लॉकडाउन बढ़ाने का किया स्वागत.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन की कार्रवाई को 3 मई तक बढ़ाया है. भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है. हम इसका स्वागत करते हैं. कोरोना वायरस हारेगा और देश जीतेगा.
इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के साथ कोरोना के खात्मे में जुटा स्वास्थ विभाग