उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार बनते ही सीएम योगी ने दी एक और सौगात, गोरखपुर से वाराणसी फ्लाइट का किया शुभारंभ - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू करते हुए फ्लाइट की सौगात दी. नई उड़ान के तहत 78 सीटर व‍िमान से यात्रियों को सिर्फ 20 से 25 मिनट में गोरखपुर से वाराणसी पहुंचने की सुविधा मिलेगी.

etv bharat
गोरखपुर से वाराणसी फ्लाइट का शुभारंभ

By

Published : Mar 27, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 2:06 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू करते हुए फ्लाइट की सौगात दी. नई उड़ान के तहत 78 सीटर व‍िमान से यात्रियों को सिर्फ 20 से 25 मिनट में गोरखपुर से वाराणसी पहुंचने की सुविधा मिलेगी. इस वर्चुअल उद्घाटन में केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से जुड़े. जबकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह दिल्ली से जुड़े थे.


इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज पीएम मोदी के उस संकल्प की पूर्ति होते दिखाई दे रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करेगा. उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के 9 एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व से संभव हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 5 साल पहले यूपी के जो एयरपोर्ट चालू थे, उनसे देश के केवल 25 गंतव्यों तक ही यात्रा होती थी. लेकिन वर्तमान में उत्तर प्रदेश से देश के 75 गंतव्यों की हवाई यात्रा कर सकते हैं.

गोरखपुर से वाराणसी फ्लाइट का वर्चुअल शुभारंभ

यह भी पढ़ें-अब मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य, बायोमेट्रिक से लगेगी शिक्षकों की हाजिरी

बता दें कि गोरखपुर से वाराणसी के साथ ही गोरखपुर से कानपुर के लिए भी फ्लाइट सेवा की शुरुआत की गई है. अब स्पाइस जेट का विमान रोजाना वाराणसी से गोरखपुर सुबह 9.35 बजे आएगा और 9.55 बजे गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान भरेगा. जबकि कानपुर से गोरखपुर की फ्लाइट रोज दोपहर 12.35 पर आएगी और 12.55 बजे कानपुर रवाना होगी. गोरखपुर से अभी दिल्ली के लिए पांच, मुंबई के लिए दो व कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, प्रयागराज के लिए रोजाना एक-एक यानी कुल 11 विमान उड़ान भरते हैं. लेकिन वाराणसी व कानपुर के लिए स्पाइस जेट के 70 सीटर 2 विमानों के शुरू होने के बाद अब कुल उड़ानों की संख्या 13 हो जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 27, 2022, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details