उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने सिविल सेवा दिवस की दी शुभकामनाएं - सीएम योगी आदित्यनाथ

भारत सरकार हर साल 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस के रूप में मनाती है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिविल सेवा के कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है.

cm yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 21, 2020, 1:34 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि सिविल सेवा के कर्मचारियों ने सदैव राष्‍ट्रहित में व्‍याप‍क योगदान दिया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वैश्विक संकट के समय में देश और समाज की सेवा में समर्पित भाव से निरंतर यह कर्मचाौरी कार्य कर सब जन कल्याण और उत्तम स्वास्थ्य सुनिश्चित कर रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि "आप सभी कर्मवीरों और आपके परिजनों को साधुवाद. यह परीक्षा की घड़ी है. सरदार पटेल के सपनों और जनमानस की सेवा की कसौटी पर खरा उतरने का समय है. कोरोना महामारी से उत्पन्न नई चुनौतियों से निपटने के लिये तन मन से मां भारती की सेवा में समर्पित होने का अवसर है. सीएम योगी ने कहा कि मुझे आप सब पर विश्वास है और मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं."

भारत सरकार हर साल 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस के रूप में मनाती है. इस दिन अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को उनकी सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए पुरस्कृत किया जाता है. यह पुरस्कार उन्हें नागरिकों को उत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए दिया जाता है. इसका उद्देश्य अधिकारियों में बेहतर प्रदर्शन की भावना पैदा करने के साथ ही बदलते हुए समय और नई चुनौतियों से निपटने के लिए उन्हें अपनी नीतियों पर मनन करने का अवसर भी मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details