लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह को लोकभवन तलब किया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह से सोनभद्र और संभल की घटना को लेकर अब तक किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की. लोक भवन में यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली. बैठक के बाद बाहर निकले डीजीपी से जब बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हूं.
सीएम योगी ने डीजीपी को किया तलब - sonbhadra murder case
सीएम योगी ने डीजीपी ओपी सिंह को शनिवार को तलब किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह से सोनभद्र और संभल की घटना को लेकर अब तक किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की.
सोनभद्र में जमीन विवाद को लेकर हुए नरसंहार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त नजर आ रहे हैं, जहां पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र की घटना की जांच अपनी निगरानी में कराने के लिए डीजीपी को निर्देशित किया था. वहीं अब सीएम ने डीजीपी को बुलाकर दोनों घटनाओं पर की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की है.
संभल में हुए नरसंहार के बाद हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने मुख्य आरोपी प्रधान और उसके भाई को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं संभल की घटना को लेकर एसटीएफ को सक्रिय कर दिया गया है. पुलिस विभाग का दावा है कि एसटीएफ ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए फरार तीनों कैदी पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.