उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व एमडी एपी मिश्र के सिंडीकेट पर अधिकारी रखें कड़ी नजर: सीएम योगी - यूपीपीसीएल घोटाला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने एक बैठक कर सभी उच्चाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने पॉवर ऑफिसर्स की हड़ताल को लेकर यह निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश.

By

Published : Nov 18, 2019, 2:05 PM IST

लखनऊ:बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती बरतते हुए उच्चाधिकारियों के साथ एक मीटिंग कर कड़े निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पूर्व एमडी एपी मिश्र के सिंडिकेट को हर हाल में सफल नहीं होने दें. साथ ही उनसे जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए, ताकि वह किसी भी प्रकार से गड़बड़ी न करने पाएं.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश.

सीएम योगी ने कहा कि अगर कर्मचारियों द्वारा सरकारी संपत्ति को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचाया जाता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. अधिकारियों का पहला प्रयास हो कि यह कर्मचारी हड़ताल पर जाएं ही नहीं और अगर जाएं तो आम आदमी को किसी भी तरह की परेशानी न होने पाए. इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-राफेल घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए खोल दिए दरवाजे: पीएल पुनिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व एमडी एपी मिश्र के लोगों पर विशेष ध्यान रखा जाए. उनकी निगरानी की जाए. ताकि वह किसी भी प्रकार से गड़बड़ी न कर पाएं और कर्मचारियों को उकसा न सकें. इससे पूर्व शासन ने बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए पुलिस को चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं. सभी जिलों को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि यूपीपीसीएल के चिन्हित स्थानों पर पुलिस की तैनाती कर दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details