उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर लगाई रोक - संचारी रोग नियंत्रण माह

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर रोक लगा दी है. इसके पीछे की वजह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरूआत होना बताया जा रहा है. इससे पहले तीन एडी हेल्थ, 17 ज्वाइंट डायरेक्टर और 19 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदल दिए गए थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

By

Published : Jul 1, 2019, 11:11 PM IST

लखनऊ:स्वास्थ्य विभाग की तबादला सूची ने सोमवार की शाम सत्ता गलियारे में हलचल मचा दी. संचारी रोग नियंत्रण माह मनाए जाने का हवाला देते हुए सरकार ने देर शाम सभी तबादलों पर रोक लगा दी. इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़क और ईमानदार कार्यशैली से जोड़कर देखा जा रहा है.

संचारी रोग नियंत्रण माह की सीएम योगी ने की शुरुआत-

  • सरकारी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले के लिए मुख्यमंत्री ने 30 जून की कट ऑफ डेट निर्धारित कर रखी है.
  • रविवार तक इसी वजह से ज्यादातर विभागों में तबादलों की सूची जारी हो गई.
  • स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ, सीएमएस और एडी हेल्थ समेत विभिन्न पदों के लिए तबादला सूची सोमवार की शाम जारी की गई.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ही बेहद महत्वाकांक्षी कार्यक्रम संचारी रोग नियंत्रण माह की धूमधाम से शुरुआत की.
  • लोक भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और अधिकारियों से संचारी रोगों से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था लागू करने की अपील की.
  • सीएम योगी ने कहा कि इसमें किसी भी स्तर से कोताही न बरती जाए.
    जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता.

तबादलों पर सीएम योगी ने लगाई रोक-

  • मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के कुछ घंटों बाद ही जब स्वास्थ्य विभाग से अधिकारियों के तबादले की सूची जारी हुई.
  • सूची जारी होने के बाद संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए जिम्मेदार परिवार कल्याण निदेशक को ही बदल दिया गया.
  • मुख्यमंत्री और उनके सचिवालय ने इस पूरे मामले में बेहद गंभीरता दिखाई.
  • इसके बाद प्रदेश सरकार के सूचना विभाग से मीडिया को बताया गया कि प्रमुख सचिव की ओर से सभी तबादलों पर रोक लगाया जा रहा है.
  • तबादलों पर रोक लगाने की वजह संचारी रोग नियंत्रण माह की शुरुआत होना बताया गया.
  • सूचना विभाग ने बताया कि जिले में वरिष्ठ और जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारियों को हटाया जाना उचित नहीं होगा.
  • दूसरी ओर चर्चा है कि स्वास्थ्य विभाग में तबादलों को लेकर उंगली उठाई जा रही है.
  • बताया जा रहा है कि इसके बाद ही मुख्यमंत्री सचिवालय ने हस्तक्षेप किया है.
  • इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में सोमवार को काफी संख्या में तबादला किया गया.
  • तीन एडी हेल्थ 17 ज्वाइंट डायरेक्टर व 19 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदल दिए गए.
  • डॉक्टर उमाकांत को परिवार कल्याण का निदेशक बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details