लखनऊ:अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीएम योगी ने कहा कि 492 वर्ष पुराने दुनिया के सबसे बड़े विभाग का जिस शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान हुआ है, उसने भारत के लोकतंत्र की व्यवस्था को और मजबूत किया है.
साथ ही दुनिया को यह संदेश भी दिया है कि भारत की न्यायपालिका और जनता में इतनी परिपक्वता और क्षमता है कि वह बड़े से बड़े विवाद का भी सर्वसम्मति और स्वीकार्यता से समाधान कर सकती है. इसके लिए मैं माननीय उच्चतम न्यायालय का हृदय से अभिनंदन करता हूं. शांति और सौहार्द के पक्षधर सभी लोगों को हृदय से बधाई और साधुवाद देता हूं.
फैसला लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय ने दुनिया के इस सबसे पुराने मामले में सत्य और न्याय की जिस कसौटी पर रखकर निर्णय लिया है, वह सचमुच जय पराजय से कहीं आगे जाकर भारत के लोकतंत्र और न्यायपालिका दोनों के प्रति देश और दुनिया के विश्वास और सम्मान को और मजबूती प्रदान करेगा.
न्यायालय के इस निर्णय ने भारत के आम जन का विश्वास जीता है. भारत के आम जनमानस और उसमें भी खासतौर पर उत्तर प्रदेश की जनता ने जिस सकारात्मक और सहृदयता से इस निर्णय को स्वीकार किया है, वह अभिनंदन के पात्र हैं. साथ ही विश्वास भी दिलाता हूं कि हमारे हर नागरिक की शांति और सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है.