लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बौद्ध भिक्षुओं से बात की. सीएम ने कहा कि भगवान बुद्ध ने शांति, करुणा, मैत्री आदि का संदेश दिया है. बुद्ध के ये संदेश आज भी प्रासांगिक हैं. वास्तव में अनादिकाल से शासन का उद्देश्य लोक कल्याण ही रहा है. इस महामारी में आत्म अनुशासन सबसे जरूरी है. हमें हमेशा के लिए इसे सीखने की जरूरत है. संकट में समाज ही असली साथी होता है. एक दूसरे की मदद से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान निकल जाता है.
सीएम योगी ने बौद्ध भिक्षुओं को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देने के साथ ही उनसे प्रदेश सरकार से संबंधित सुझावों को भी सुना. इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने सीएम योगी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की. सीएम योगी ने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए जब तक कोई वैक्सीन अथवा उपचार के लिए कोई दवा नहीं तैयार कर ली जाती, तब तक इस पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ही दो उपाय हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण योजना की घोषणा की है. ऐसे में गरीब कल्याण योजना में 80 करोड़ लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. प्रदेश सरकार के स्तर पर सभी गरीबों के लिए खाद्यान्न के साथ भरण-पोषण भत्ते की व्यवस्था की गई है. सरकार पहली मार्च से अब तक उत्तर प्रदेश में 7 लाख मजदूरों को वापस लाने में सफल हुई है.