लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष आज यहां उनके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश स्लम पुनर्विकास (ड्राफ्ट) नीति-2021 का प्रस्तुतीकरण किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार मलिन बस्तियों में निवास करने वालों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है. उन्हें अच्छा वातावरण और रहने के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं अर्थात 'ईज ऑफ लिविंग' मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
उत्तर प्रदेश स्लम पुनर्विकास (ड्राफ्ट) नीति-2021 का प्रस्तुतीकरण देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्लम की परिभाषा स्पष्ट रूप से निर्धारित करने और इसके तहत चयनित लाभार्थियों को आधार से लिंक किए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्लम लाभार्थियों के लिए परिवार को भी परिभाषित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि स्लम निवासियों के पुनर्विकास के लिए एक सफल मॉडल विकसित किया जाए ताकि स्लम निवासियों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार हो.