उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली की जनसंख्या के बराबर यूपी में टीकाकरण हो चुका: योगी

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी ने टीम-9 के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने आप सरकार पर तंज कसा कसते हुए कहा कि दिल्ली की कुल आबादी के बराबर उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण हो चुका है. शिक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों पार्टियां भी एक दूसरे पर हमलावर हो चुकी हैं.

Vaccination in up  population of Delhi  cm yogi  Vaccination news  corona Vaccination  वैक्सीनेशन  यूपी में वैक्सीनेशन  दिल्ली की जनसंख्या  lucknow news  कोरोना वैक्सीनेशन  लखनऊ खबर
सीएम योगी की टीम-9 के साथ बैठक.

By

Published : Jun 7, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 7:19 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की तीव्रता अब मंद हो चली है. लगातार प्रयासों से पॉजिटिविटी दर मात्र 0.3 प्रतिशत रह गई है, जबकि रिकवरी दर बेहतर होकर 97.8 फीसदी हो गया है. उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय मे कुल 15 हजार 681 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र जैसे हमसे आधी आबादी वाले राज्यों में हर दिन इतने नए केस आ रहे हैं.

दिल्ली की आप सरकार पर कसा तंज

मुख्यमंत्रीयोगी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा किदिल्ली की कुल आबादी के बराबर तो उत्तर प्रदेश में टीकाकरण हो चुका है. यह स्थिति उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन की अच्छी नीति और सही क्रियान्वयन की प्रतीक है. वहीं, महाराष्ट्र में कुल मृत्यु का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है. यह चिंताजनक है. बता दें कि यूपी में 2 करोड़ 2 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं दिल्ली की कुल जनसंख्या 2 करोड़ से अधिक है. (2011 के अनुसार) है.

शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी आमने-सामने आ चुकी हैं दोनों पार्टियां

पिछले साल आम आदमी पार्टी के 'सेल्फी विद सरकारी स्कूल और सेल्फी विद खंडहर' अभियान के तहत यूपी की शिक्षा व्यवस्था पर तंज कसा था. यह मामला तब और गरम हो गया था, जब दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को यूपी के स्कूलों में जाने से रोक दिया गया था. तब सिसोदिया ने चुनौती देते हुए कहा था कि पूरे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कोई भी 10 स्कूल बता दें, जहां उन्होंने पिछले 4 साल में बदलाव किए हों. उन्होंने यह भी कहा था कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के सैकड़ों स्कूल बता सकती है, जहां बदलाव हुए. सीएम योगी ने इसके जवाब में कहा था कि दिल्ली के आबादी के बराबर स्कूल के बच्चों में ड्रेस बांट दिए जाते हैं. सीएम योगी ने दावा किया था कि एक करोड़ 80 लाख से अधिक बच्चों को दो-दो यूनिफार्म बनवाने के साथ ही प्रदेश सरकार एक करोड़ 80 लाख बच्चों को स्वेटर भी दे रही है.

यूपी में ठीक हो चुके 16 लाख कोविड के मरीज

उन्होंने कहा कि विगत 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 727 नए केस आए हैं. दैनिक केस एक हजार से कम होना संतोषप्रद है. इस दौरान दो हजार 860 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. 9 हजार 286 होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं. अब तक कुल 16 लाख 62 हजार लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवर है. अब तक प्रदेश में दो करोड़ दो लाख से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं. आज से महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र प्रारंभ किए गए हैं. महिलाओं-बेटियों को इससे टीकाकरण में और सुविधा मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ें-सिसोदिया का योगी पर निशाना, काम करने वाली सरकारें नहीं ढूंढ़ती बहाना

पटरी दुकानदारों के लिए टीकाकरण अभियान

सीएम योगी ने कहा कि दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता, ऑटो, टैम्पों और ई-रिक्शा चालक, ठेला, खोमचा, रेहड़ी, पटरी व्यवसायी आदि संबंधित वर्ग का टीकाकरण आगामी सोमवार से शुरू कर दिया जाए. ग्राम्य विकास, नगर विकास और परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर इन सभी लोगों को टीका-कवर से आच्छादित करने की कार्रवाई हो.

वैक्सीन की दूसरी डोज जरूर लगवाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न औद्योगिक समूहों/इकाइयों ने अपने स्तर पर टीका क्रय कर वैक्सीनेशन करने की इच्छा जताई है. उनका यह प्रयास टीकाकरण को और तेजी देने में सहायक होगा. भारत सरकार से संपर्क कर नियमानुसार उनकी सहायता की जानी चाहिए. चिकित्सा विज्ञानियों ने वर्तमान में प्रयोग की जा रही कोविशील्ड और को-वैक्सीन के दो डोज को पूर्ण सुरक्षा चक्र माना है. वैक्सीनेशन की शुरुआत में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया गया था. इनमें से कुछ लोगों ने बाद में अस्वस्थ होने अथवा अन्य कारणों से दूसरी डोज अब तक नहीं लगवाई है. इनसे संपर्क कर इन्हें यथाशीघ्र दूसरी डोज लगवाई जाए. सभी नागरिक वैक्सीन के दोनों डोज को जरूर लगवाएं.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का दावा, प्रदेश में घट रही कोविड मरीजों की संख्या

कर्फ्यू में अब 72 जिलों में छूट

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में छूट के लिए 600 से कम एक्टिव कोरोना मरीज होने का मानक उपयोगी सिद्ध हो रहा है. इसका अच्छा संदेश गया है. प्रदेशवासियों की ओर से पूरा सहयोग भी मिल रहा है. अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार सहारनपुर में कुल एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं. अतः मंगलवार से यहां भी सप्ताह में पांच दिन सुबह सात से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी.

मृतक आश्रितों को नौकरी देने में देर न करें अधिकारी

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स या किसी राज्य कर्मचारी की मौत, यदि कोविड संक्रमण से हुई हो तो विभाग द्वारा संबंधित परिवार के साथ संवेदनशीलता और सहानुभूतिपूर्वक सहयोग किया जाए. अनुग्रह राशि का भुगतान, मृतक आश्रित सेवायोजन या अन्य कोई प्रकरण, कोई फाइल लंबित न रहे. जिलों में जिलाधिकारी और शासन स्तर पर विभागीय प्रमुख इसकी मॉनीटरिंग करें.

इसे भी पढ़ें- यूपी में वैक्सीन ले रहे दिल्ली के लोग, केजरीवाल सरकार के दावों की खुली पोल

शराब माफियाओं से होगी वसूली

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अवैध शराब के कारण जिन लोगों की मौत हुई है. उनके परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि, शराब माफिया से ही वसूली जाए. अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जाए. इन ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जाना चाहिए. अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान और तेज किया जाए. दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए.

Last Updated : Jun 7, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details