उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर पैकेज का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को समय से प्राप्त हो: CM योगी - आत्मनिर्भर पैकेज का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को समय से प्राप्त हो

सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में विभागों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आत्मनिर्भर पैकेज का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को समय से प्राप्त हो. सीएम योगी ने कहा कि 6, 7 व 8 दिसंबर को किसान संगठनों ने प्रदेश में बंद का ऐलान किया हुआ है. इसलिए सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक पूरी सतर्कता बरतें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Dec 5, 2020, 10:18 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी में विभागों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर पैकेज' का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को समय से प्राप्त हो. निवेशकों को सभी बुनियादी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने कहा कि उद्योगों को अच्छा माहौल देकर ही हम उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के सहभागी बन सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों को ध्यान में रखकर कुशल जनशक्ति तैयार की जाए. उन्होंने जीएसटी संग्रह के संबंध में बैठक करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है. यहां पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी संग्रह हो सकता है. इस पर रणनीति बनाकर कार्य किया जाए.

समय से हो गन्ने की खरीद
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान क्रय केंद्रों में किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. उनका भुगतान 72 घण्टे के अंदर किया जाए. देर होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. गन्ना किसानों से गन्ने की खरीद समय से की जाए.

किसान संगठनों से संवाद करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से प्रदेश के सभी जिलों में संवाद किया जाए. उनसे आगामी आठ दिसंबर को प्रस्तावित बंद के संबंध में भी वार्ता की जाए. राज्य सरकार किसानों के हितों को लेकर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को एमएसपी दिया जा रहा है. साथ ही उन्हें बीज, खाद और सिंचाई की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है.

गोबर से सीएनजी बनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए गोबर से सीएनजी बनाने की दिशा में कार्य किया जाए. जिन गोआश्रय स्थलों में एक हजार गोवंश हैं, वहां सीएनजी बनाने के लिए इण्डियन ऑयल काॅरपोरेशन से बात की जाए. सीएनजी के उत्पादन से ये गोआश्रय स्थल आय के केंद्र बन सकते हैं. इसे ध्यान में रखकर योजना बनाई जाए.

बंद को लेकर जिलों को किया अलर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि छह, सात व आठ दिसंबर को विभिन्न प्रकार के किसान संगठनों ने प्रदेश में बंद का ऐलान किया हुआ है. इसलिए सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक पूरी सतर्कता बरतें. इन तीनों दिनों में विशेष सतर्कता बरती जाए और निरंतर पेट्रोलिंग की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्दी के मौसम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जरूरतमंदों को कंबल वितरण कराया जाए. उन्होंने कहा कि शीतलहर को देखते हुए रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details