उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज सबकी टोपियां उतर गई हैं, सब कह रहे 'राम हमारे हैं': CM योगी

आज यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है. चर्चा के दौरान सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि आज सबकी टोपियां उतर गई हैं. आज हर व्यक्ति कह रहा है कि राम हमारे हैं, जबकि पहले अयोध्या की तरफ ये लोग झांकते तक नहीं थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Aug 19, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 2:14 PM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज सबकी टोपियां उतर गई हैं. आज हर व्यक्ति कह रहा है कि राम हमारे हैं, जबकि पहले अयोध्या की तरफ ये लोग झांकते तक नहीं थे. सीएम योगी ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाद के योजनाएं लागू की. विधानसभा में विपक्ष ने जो सुझाव दिये उसका हम स्वागत करते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि आज दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. हम लोगों के सामने जीवन, जीविक बचाने की चुनौती है. हम भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अंत्योदय की भावना से काम हो रहा है. गरीबों को अन्न उपलब्ध कराया गया है. हमारा यही काम विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा है. इनको लग रहा है कि हम जनता की सेवा कैसे कर पा रहे हैं? सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश दंगा और भ्रष्टाचार में एक नंबर पर था. विकास में सबसे पीछे था. हमें निवेशकों को यूपी बुलाया. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी 15 नंबर पर था, आज दूसरे नंबर पर है.

यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी, जो 'सबका साथ, सबका विकास' की बात करते हैं और सबके विश्वास से जोड़ते हैं, वो हमारा भाव है. यही हमारे जीवन का हिस्सा है और हमारे काम में भी यही झलकेगा. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति से विकास होगा. सरकार ने इसी के अनुरूप अपना काम किया है.

यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2021-2022 का बजट फरवरी में पेश किया गया था और सभी बातों को ध्यान रखकर बजट प्रस्तुत किया गया था. पिछले 5 सालों में बजट का दायरा दोगुना हो गया है. आज हम 6 लाख करोड़ तक बजट के दायरे तक पहुंच गए. बड़ी सोच होगी तो बजट भी बढ़ेगा. संकीर्ण सोच से विराट काम नहीं हो सकता. पिछले 5 वर्षों में प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी हुई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां गंगा से लेकर सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद यूपी को मिला, लेकिन पहले इन पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. बस अपने नाम पर स्मारक बनाए गए. काशी विश्वनाथ के जरिये यूपी अपने पौराणिक स्थान को पाने जा रहा है. ब्रज क्षेत्र का विकास हो रहा है. ये लोग भी कर सकते थे, लेकिन ये राम और कृष्ण को संप्रदायिकता का प्रतीक मानते थे. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग राम को नकारते थे, वो आज बताने में लगे हैं कि वो बड़े भक्त हैं. कर तो वो भी सकते थे, लेकिन सोच नहीं थी. प्रयागराज के कुंभ की चर्चा वैश्विक स्तर पर हुई. आज पर्यटन में यूपी नंबर 1 पर है. पहले चौथे-पांचवे नंबर पर था.

बता दें कि मानसून सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार ने विधानसभा में 7301.5 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी योगी सरकार बुधवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया था. अनुपूरक बजट के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं और अगले 6 माह में पूरी की जा सकने वाली परियोजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए 7301.5 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया गया था. इससे पहले मंत्री परिषद की बैठक में बजट के प्रस्‍तावों पर मुहर लगी.

मानसून सत्र के दूसरे दिन संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने था कहा कि सरकार गरीबों को मुफ्त में खाद्यान्न बांट रही है. प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम अन्य राज्यों से कम हैं. उन पर वैट भी अन्य राज्यों की तुलना में कम है. विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. वह सदन की कार्यवाही में बाधा डालना चाहता है.

Last Updated : Aug 19, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details