उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के हित के लिए निरंतर कार्य कर रही केंद्र सरकार: सीएम योगी - DAP fertilizer will be available to farmers for Rs 1200

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएपी खाद के लिए सब्सिडी में 140 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनन्दन किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : May 20, 2021, 2:12 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएपी खाद के लिए सब्सिडी में 140 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन किया. बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा डीएपी खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से 140 प्रतिशत बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैगकरने का निर्णय लिया गया है. इस तरह किसानों को अब डीएपी की बोरी 2400 रुपये के बजाय 1200 रुपये में मिलेगी.

2 करोड़ 70 लाख किसान होंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश के 2 करोड़ 70 लाख किसान लाभान्वित होंगे. डीएपी खाद की प्रति बोरी सब्सिडी की राशि में कभी भी एक बार में इतनी वृद्धि नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसानों के हितों के लिए निरन्तर कार्य कर रही है. यह फैसला भी किसान कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है.

यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिले : प्रधानमंत्री मोदी

राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि प्रधानता भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है. प्रधानमंत्री किसानों की आय को दोगुना करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण और उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है.

किसानों की आय दोगुनी करने का है लक्ष्य
सीएम ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्हें उन्नत तकनीक, प्रशिक्षण एवं अन्य किसान हितकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों को सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण कार्यक्रमों से भी जोड़ा गया है. यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसानों को उनके उत्पाद उचित का मूल्य समय से पूर्ण पारदर्शिता के साथ डीबीटी के माध्यम से प्राप्त हो.

सीएम ने बांदा में आंधी-तूफान से हुई व्यक्ति की मृत्यु पर शोक जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में आंधी-तूफान से हुई एक व्यक्ति की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बांदा के जिलाधिकारी को आंधी-तूफान से दिवंगत व्यक्ति के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि वितरण के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आंधी-तूफान में घायल दो व्यक्तियों के समुचित चिकित्सा प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details