उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसजीपीजीआई में भर्ती कल्याण सिंह को देखने पहुंचे सीएम योगी, हालत में सुधार

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एसजीपीजीआई ( संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट) पहुंचे. यहां उन्होंने डॉक्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री का हालचाल जाना. दो दिन पहले कल्याण सिंह को लोहिया संस्थान से एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है.

कल्याण सिंह को देखने पहुंचे सीएम योगी
कल्याण सिंह को देखने पहुंचे सीएम योगी

By

Published : Jul 6, 2021, 1:42 PM IST

लखनऊ : एसजीपीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत में सुधार है. मंगलवार को उन्हें देखने फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान डाक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

बता दें कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार चल रहे हैं. उनमें चैतन्यता की समस्या है. लोगों को पहचानने में दिक्कत आ रही है. इलाज के लिए उन्हें राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर रविवार शाम उन्हें लोहिया संस्थान से एसजीपीजीआई शिफ्ट किया गया. यहां उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया गया है.

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई नेताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल लिया था. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11.30 बजे फिर पीजीआई पहुंचे. डॉक्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री का हालचाल जाना. जानकारी के अनुसार, कल्याण सिंह की हालत में पहले से सुधार है, लेकिन स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है.

यह टीम कर रही इलाज

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के इलाज के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है. जिसमें प्रो. बनानी पोद्दार, प्रो. अफजल अहमद, प्रो. नारायण प्रसाद, प्रो. सुनील प्रधान, प्रो. वीके पालीवाल, प्रो. ईश भाटिया, प्रो. अमित केसरी शामिल हैं. निगरानी में संस्थान के निदेशक हेपेटोलॉजिस्ट प्रो. आरके धीमान, सीएमएस एवं इंडो सर्जन प्रों गौरव अग्रवाल भी लगे हैं.


लोहिया संस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री की जांच के दौरान उनमें अनियंत्रित ब्लड शुगर, एक्यूट बैक्टीरियल इंफेक्शन की शिकायत पाई गई. इस समस्या से उनके शरीर में सूजन और संक्रमण है. मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का पाया गया. इसके अलावा माइनर हार्ट अटैक भी लक्षण पाय गए थे है.

पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत स्थिर, एसपीजीआई में हैं भर्ती

1991 में पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने कल्याण सिंह

बता दें कि कल्याण सिंह पहली बार कल्याण सिंह जून 1991 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. भाजपा के तेज तर्रार नेताओं में शामिल रहे कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर खासे चर्चा में रहे. बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद उन्होंने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए 6 दिसंबर 1992 को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया.

इसके बाद कल्याण सिंह सितम्बर 1997 से नवंबर 1999 तक पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. बाबरी विध्वंस मामले में वह सीबीआई की जांच का सामना कर चुके हैं. हालांकि बाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया था.

कल्याण सिंह राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं. वे 4 सितंबर 2014 से 8 सितंबर 2019 तक राजस्थान के राज्यपाल थे. इसके बाद जनवरी 2015 में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. उन्होंने 12 अगस्त 2015 तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का पदभार संभाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details